जीरकपुरः पिछले लंबे समय से आवारा कुत्ते शहरवासियों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं। इस समय शहर के हर बाजार और गली-मोहल्ले में आवारा कुत्ते घूमते दिखाई देते हैं। लोहगढ़ में 5 घंटे में एक आवारा कुत्ते ने 10 लोगों को काट खाया। जिनमें बड़ों से लेकर बच्चे तक शामिल हैं। कुत्ते के काटने की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है, जिसमें एक अवारा कुत्ता मासुम बच्चों को जमीन पर लिटाकर नौंच रहा है।
आवारा कुत्तों का आतंक, 5 घंटे में 10 लोगों को काटा, देखें वीडियो#RashmikaMandanna #DaakuMahaaraaj #RajatDalal #HarshadChopda #TwitteRx pic.twitter.com/VpT4QgXALp
— Encounter India (@Encounter_India) January 12, 2025
बता दें कि आवारा कुत्तों के आतंक से रोजाना 10 से 15 लोग अस्पताल में एंटी रैबिज का टीका लगवाने के लिए पहुंचते है। हैरानी की बात तो यह है कि 25 दिसंबर 2024 से 10 जनवरी 2025 तक ढकौली अस्पताल में एंटी रेबिज वेक्सिन थी ही नहीं। कुत्तों से काटे गए मरीज या तो पंचकूला या फिर चंडीगढ़ जीएमसीएच-32 से अपना इलाज करवा रहे है। सिविल सर्जन मोहाली संगीता जैन के मामला संज्ञान में लाने के बाद एंटी रेबिज वेक्सिन ढकौली अस्पताल में पहुंचाई गई है।
लोहगढ़ क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर डेढ़ बजे से लेकर शाम साढ़े 5 बजे तक 10 लोगों को आवारा कुत्ते ने काट लिया था। इनमें तीन से चार मरीज ऐसे थे जिन्हें जीएमसीएच-32 भर्ती करवाया है। बाकी लोगों ने पंचकूला या अन्य क्लीनिक से इलाज करवाया है। जिन लोगों को कुत्तों ने ज्यादा काटा है उनमें 72 वर्षीय माया दास, 50 वर्षीय याद राम, 25 वर्षीय हरि ओम, 8 साल का शिवा और 3 साल 5 महीने का रियांश शामिल है।
बता दें कि कुत्तों को पकडऩे के लिए कावा संस्था को ठेका दिया हुआ था, लेकिन पिछले तीन महीने से डॉग पौंड बंद पड़ा होने के कारण आवारा कुत्तों की स्ट्रलाइजेशन भी नहीं हो रही। इसके चलते आवारा कुत्तों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। आवारा कुत्तों के चलते लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
वहीं आशोक पथरिया कार्यकारी अधिकारी जीरकपुर ने बताया कि कावा को पत्र लिखकर जल्द एनओसी लेने के लिए कहा जाएगा। जब तक एनओसी नहीं आती तब तक नगर काउंसिल डॉग कैचर टीम को दोबारा एक्टिवेट किया जाएगा।