शिमला : हिमाचल सरकार का आवाजाई को लेकर बड़ा फैसला लिया है। कोरोना वायरस के लगातार बढ़ने और मरीजों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है। सरकार भी कोरोना से निपटने के लिए कई कदम उठा रही है। इसी के तहत देवभूमि हिमाचल में गुरुवार से 31 मार्च तक बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों के प्रवेश पर रोक लगाने की तैयारी की जा रही है।
Read: BIGG BOSS की इस एक्स-कंटेस्टेंट ने BOLD फोटो से मचाया कहर, देखें Hot तस्वीरें
कोरोना के चलते हिमाचल प्रदेश सरकार ने एक ओर जहां पर्यटन पर रोक लगाई है, वहीं अब उन्होंने घरेलू सैलानियों के प्रवेश पर भी रोक लगा दी है। घरेलू सैलानियों का अर्थ यहां यह है कि हिमाचल के नागरिक यदि किसी ओर प्रदेश में रह रहे हैं, तो फिलहाल वे भी अपने घर पर नहीं आ सकेंगे। राज्य सचिवालय में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई उच्चस्तरीय बैठक में इस बात पर मंथन हुआ है।
Read: 2 घंटे फांसी पर लटकाए जाने के बाद भी जिंदा था यह आरोपी, फिर उठाया था यह कदम…
बैठक में मुख्य सचिव अनिल कुमार खाची समेत सरकार के अन्य शीर्ष अधिकारी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री की उपस्थिति में बैठक में तय हुआ कि बाहरी राज्यों के लिए फिलहाल चुनिंदा बसें ही भेजी जाएंगी। आने वाले समय में सभी बस सेवाएं बंद भी की जा सकती है। हालांकि नेपाल सीमा के लिए सभी बस सेवाएं बंद कर दी गई। शिमला-टनकपुर बस केवल हरिद्वार तक जाएगी। पुलिस ने भी सूबे के बॉर्डर एरिया सील कर दिए। श्रद्धालुओं को वापस भेजा जा रहा है। उधर, सरकारी एवं गैर सरकारी दफ्तरों में कर्मचारियों और अन्य लोगों को स्क्रीनिंग के बिना प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। दफ्तरों के मुख्य द्वार पर सैनेटाइजर रखने के निर्देश हैं।