अमृतसर। Punjab news, Amritsar में पुलिस की नाकाबंदी पर पुलिस मुलाजिमों के द्वारा आपस में तीखी नोकझोंक की Video सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह पुलिस मुलाजिम एक दूसरे के साथ रोड पर ही बहसबाजी करते नजर आ रहे हैं।
Punjab Police Viral Video:
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्पेशल नाके पर पुलिस s.w.a.t टीम के एक मुलाजिम ने महिंद्रा थार को रुकने का इशारा किया। जिसके बाद गाड़ी चालक रुक गया और खुद को सीआईए स्टाफ मे मुलाजिम बताने लगा। टीम के मुलाजिम ने जब गाड़ी चालक को शीशे पर लगी काली जालियां उतारने को कहा तो माहौल गरमा गया। जिसके बाद गाड़ी चालक ने धौंस जमाते हुए कहा कि मेरी गाड़ी से जाली कोई नहीं उतार सकता। इस बात को लेकर दोनों में काफी देर तक बहस बाजी हुई। जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
गौरतलब है कि यदि यही जालियां किसी आम आदमी ने अपनी गाड़ी के शिशों पर लगाई होती, तो उस पर पुलिस द्वारा कार्रवाई भी की जाती और मोटा चालान भी काटा जाता। लेकिन इस घटना में उक्त सीआईए स्टाफ का मुलाजिम नाके पर धौंस जमाता दिखाई दिया।