नई दिल्ली। टेलीविजन के कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा पिछले बारह सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। इस शो के करीब 2900 से भी ज्यादा एपिसोड टेलीकास्ट हो चुके हैं। कोरोना वायरस के चलते फिल्मों और सीरियल्स की शूटिंग पर रोक लगा दी गई है। लेकिन तारक मेहता शो के निर्माता इस खतरे में भी में शूटिंग करने की जिद्द कर रहे हैं। इस शो के निर्माता असित कुमार मोदी ने ट्वीट कर सरकार से कहा कि उन्हें शूटिंग करने दी जाए। वो सेट पर सभी तरह के जरूरी निर्देशों का पालन कर रहें हैं।
उन्होंने लिखा, ‘सर, जारी किए इन सर्कुलर्स से हमें कुछ स्पष्ट नहीं हो रहा है। अचानक हमें फिल्म सिटी में शूटिंग करने से रोक दिया गया। हम सभी जरूरी सावधानियां बरत रहे हैं सेट को हाईजीन रखने के साथ-साथ छोटी यूनिट में काम कर रहे हैं। हम कल तक की अनुमति दें।’ एक और ट्वीट में असित मोदी ने लिखा, ‘कृपया हमें अपने सर्कुलर के बारे में जानकारी दीजिए।
Read: Nirbhaya Case: दोषी मुकेश ने फांसी से एक दिन पहले चली नई चाल
क्या फिल्मसिटी की सारी शूटिंग बंद हो गई हैं? MIDC, फैक्ट्रीज, सरकारी ऑफिस, प्राइवेट ऑफिस आज से बंद हैं? हम सरकार द्वारा जारी किए गए सारे दिशानिर्देशों का पालन कर रहे हैं। क्या हम कम यूनिट के साथ काम कर सकते है?’ असित मोदी ने सरकार से सिर्फ 18 मार्च तक शूटिंग करने की इजाजत मांगी है लेकिन उनका ये फैसला कुछ लोगों को पसंद नहीं आया।
Read: निर्भया केस के दोषी विनय ने कहा…..तो लटका दो…
एक यूजर ने लिखा- सर..पहले अपने लोगों का ख्याल रखें। शूटिंग तो चलती रहेगी। अगर संभव हो तो कृपया उन्हें छुट्टी पर भेज दें। एक और ने लिखा- सबसे बड़ा रुपैया। आपके नए वाले एपिसोड्स की अपेक्षा पुराने वालों से ज्यादा मनोरंजन होता है। वहीं कुछ लोगों ने असित मोदी से पुराने ही एपिसोड टेलीकास्ट करने को कहा है।