बिजनेसः 1 अगस्त यानी आज से नियमों में कुछ बदलाव हुआ है। जिससे आपकी जेब पर असर पड़ सकता है। पहली खबर है कि आय से 19 किलो वाला कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 8.50 रुपए तक महंगा हो गया है। वहीं इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) भरने की डेडलाइन खत्म होने के बाद अब रिटर्न फाइल करने लिए 5 हजार रुपए तक की लेट फीस देनी होगी।
इसके अलावा एविएशन फ्यूल के दाम बढ़ने से हवाई सफर मंहगा हो सकता है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों को 2,058.29 रुपए प्रति किलोलीटर (1000 लीटर) तक बढ़ा दिया है। वहीं राजस्थान में बिजली महंगी हो गई है।
वहीं तीन साल पुराने फास्टैग की KYC अपडेट करानी होगी। इसके अलावा 5 साल या इससे ज्यादा पुराने फास्टैग को बदलना होगा। HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए किराए का भुगतान (रेंटल ट्रांजैक्शन) अगर थर्ड पार्टी ऐप CRED, पेटीएम, फोनपे और अन्य से किए जाएंगे, तो उस ट्रांजैक्शंस पर 1% चार्ज लगाया जाएगा। प्रति ट्रांजैक्शंस लिमिट 3,000 रुपए तय की गई है। इसके अलावा 15,000 रुपए से ज्यादा के फ्यूल ट्रांजैक्शंस पर 1% चार्ज लगेगा। फिलहाल पेट्रोल-डीजल की कीमतों में को भी कोई बदलाव नहीं हुआ है।