अमृतसरः एक ओर केंद्र सरकार द्वारा आज आम बजट पेश किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर 16वें वित्त आयोग की टीम के साथ आज दोपहर ताज होटल में पंजाब के इंडस्ट्रलिस्टों के साथ बैठक रखी गई है। इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। मिली जानकारी के अनुसार इस बैठक में पंजाब के अलग-अलग उद्योगों से जुड़े चुनिंदा उद्योगपति बुलाए गए है। जिला प्रशासन की तरफ से इसकी पुख्ता तैयारियां भी कर ली गई। सुरक्षा के कड़े पहरे में ही टीम अमृतसर पहुंचेगी।
वहीं वित्त कमेटी के चेयरमैन अरविंद पनगढ़िया की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में पहुंचने वाले सदस्यों का श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल, कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने स्वागत किया। चेयरमैन ने डिप्टी कमिश्नर धनश्याम थयोरी और पुलिस कमिश्नर रंजीत सिंह ढिल्लो की अगुआई में गार्ड ऑफ आर्नर लिया। बताया जा रहा हैकि बैठक के बाद टीम श्री हरिमंदिर साहिब (गोल्डन टेंपल) में माथा टेकेगी और उसके पश्चात अटारी वाघा सरहद पर रिट्रीट सेरेमनी भी देखेगी। टीम के साथ प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंचेंगे।