मुकेरियां। शहर मुकेरियां में चोरों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि चुनाव आयोग के कैमरे समेत स्कूल का कीमती सामान चुरा ले गये। यह घटना मुकेरियां थाना अंतर्गत साहिब गांव की है, जहां बीती रात चोरों ने सरकारी एलीमेंट्री स्मार्ट स्कूल में लगे चुनाव आयोग के कैमरे समेत स्कूल के कई कीमती सामान चुरा ले गये। इस बात का पता तब चला जब गांव में स्कूल का सफाई कर्मचारी सुबह स्कूल पहुंचा तो उसने स्कूल का दरवाजा टूटा हुआ देखा और इसकी सूचना तुरंत गांव के सरपंच को दी। जब वे स्कूल आये तो देखा कि स्कूल के कीमती सामान के साथ कुछ दिन पहले स्कूल के अंदर चुनाव आयोग द्वारा लगाया गया एक कैमरा भी चोरी हो गया है था।
इस बारे जानकारी देते हुए गांव के सरपंच चरणजीत सिंह ने बताया कि उन्हें आज सुबह सूचना मिली थी कि स्कूल का दरवाजा टूटा हुआ है। जब वे गांव के लोगों के साथ स्कूल आये तो देखा कि सारा कीमती सामान चोरी हो गया था। उन्होंने बताया कि इसके बाद स्कूल की मैडम को बुलाया गया।
स्कूल की मैडम व चुनाव अधिकारी ने चोरी बारे जानकारी देते हुए बताया कि चोरों ने स्कूल का बीम तोड़कर एक कंप्यूटर सेट, एक एलईडी, दो की-बोर्ड, बच्चों के लिए एक प्रोजेक्टर, अलमारी का सामान, एक पंप और कुछ दिन पहले चुनाव आयोग द्वारा लगाया गया एक कैमरा चुरा लिया है। उन्होंने बताया कि इसकी सूचना थाने में दे दी गई है। प्रशासन से अनुरोध है कि चोरों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए।