ऊना/सुशील पंडित :जिला पुलिस ने बसाल गांव में 15 बोतल देसी शराब पकड़ी है। और आगामी जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना सदर ऊना के मुलाजिम यातायात चैकिंग के लिए डेरा बाबा नारी में मौजूद थे तो गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति अपने घर में झुंगी झौंपड़ी में रह रहे प्रबासी मजदूरों व स्थानीय लोगों को शराव पिलाने व बेचने का काम कर रहा है यदि इसी समय गुरमेल सिंह उपरोक्त के रिहायशी मकान की तलाशी ली जाए तो शराब बरामद हो सकती है।
इसी आधार पर पुलिस ने गुरमेल सिंह(55) निवासी वार्ड नम्बर 01अप्पर बसाल के घर छापा मारा तो तलाशी लेने पर 15 बोतल शराब देसी बरामद की गई।
इस सन्दर्भ में उपरोक्त व्यक्ति गुरमेल सिंह के विरुद्ध एच0पी0 आवकारी अधिनियम के तहत थाना सदर ऊना में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।