नई दिल्ली: पंजाब में विधान सभा चुनाव के आगाज के साथ ही सभी राजनीतिक दल अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. इस बीच बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पंजाब को लेकर एनडीए का विजन साफ किया है. उन्होंने कहा कि पंजाब बॉर्डर स्टेट होने के नाते सुरक्षा की लिहाज से काफी संवेदनशील है और वहां सुरक्षा का मुद्दा सबसे अहम है.
जेपी नड्डा ने कहा कि यह चुनाव पंजाब का भविष्य तय करने वाला चुनाव होगा. उन्होंने कहा कि पंजाब में एनडीए की ओर से 37 सीटों पर अमरिंदर सिंह की पार्टी लड़ेगी और 15 सीटें ढींढसा की पार्टी को दी गई हैं. नड्डा ने बताया कि बीजेपी पंजाब की 65 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का पंजाब से एक खास लगाव रहा है और सूबे को अब आर्थिक रूप से सफल बनाना है जिसके लिए वहां एक स्थाई सरकार देने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि पंजाब में देश विरोधी साजिशें हो रही हैं लेकिन यह चुनाव आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षित रखने वाला चुनाव साबित होगा.