ऊना/सुशील पंडित: छठेे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने आज ग्राम पंचायत बडैहर में आंगनवाड़ी भवन और जिम का उद्घाटन किया।
इस मौके पर सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि आंगनवाड़ी भवन के साथ स्थानीय लोगों की सुविधा के लिए अतिरिक्त हाॅल और जिम का निर्माण लगभग चार लाख रुपये से पूर्ण किया गया है। उन्होंने बताया कि जिम में कसरत और व्यायाम करने के लिए आवश्यक उपकरण भी उपलब्ध करवाए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिम के माध्यम से युवाओं सहित सभी आयु वर्ग के स्थानीय निवासियों को शारीरिक फिटनेस बनाने का लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा प्रदेशवासियों की सुविधा के लिए जिम, पंचवटी वाटिकाएं और खेल स्टेडियमों का निर्माण किया जा रहा है ताकि इनके माध्यम से लोग सैर, व्यायाम सहित खेल गतिविधियों को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाकर स्वस्थ जीवनयापन कर सकें।
सत्ती ने बताया कि चिलांवाला मोहल्ला में विद्युत सुविधा के सुधारीकरण पर 21 लाख रुपये व्यय किए गए हैं। इसके अलावा इसी मोहल्ले में 65 लाख रुपये की लागत से ंिसंचाई योजना का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि लोगों की सुविधा के लिए बडैहर-चड़तगढ़ रोड़ को डबल किया जा रहा है और इसकी टारिंग पर लगभग 70 लाख रुपये व्यय किए जाएंगें उन्होंने बताया कि सासन-लमलेहड़ा रोड से बस्ती पंडित चिलांवालां तक के सपर्क मार्ग को लगभग 40 लाख रुपये व्यय करके सीमंेट-कंक्रीट से पक्का किया जाएगा। उन्होंने इस संपर्क सड़क के कार्य को जून माह तक पूर्ण करने के निर्देश दिए।
सत्ती ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने कार्यकाल के चार वर्षाें के दौरान ऊना विधानसभा क्षेत्र को लगभग 1500 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी है। उन्होंने बताया कि इन विकास कार्यों में लगभग 29 करोड़ से मिनी सचिवालय, 29 करोड़ से रामपुर में सब्जी मंडी, 49 करोड़ से व्यावसायिक पुनर्वास केन्द्र, 20 करोड़ से मातृ-शिशु अस्पताल, 3.33 करोड़ से परिधि गृह सहित अन्य महत्वपूर्ण निर्माणाधीन भवन शामिल हैं। सरकार का लक्ष्य है कि आने वाले तीन-चार माह में निर्माणाधीन विकास कार्यों को पूर्ण करके इन्हें जनता को समर्पित किया जाए।
सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि कोविड काल में विकास कार्यों को समय पर पूर्ण करना भी आवश्यक है तो वहीं इस बीमारी से स्वयं को सुरक्षित रखना भी बेहद जरुरी है। उन्होेंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्देशित कोविड अनुरुप व्यवहार का पूर्ण पालन करते हुए सभी लोग अपने कार्य पूर्ण करें ताकि न तो सेहत प्रभावित हो और न ही उनकी आर्थिकी प्रभावित हो।
उन्होंने कहा कि हिमकेयर योजना के तहत पात्र लोग 31 मार्च तक अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। इसके तहत अलग-अलग श्रेणियों के लिए वार्षिक प्रीमियम निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री द्वारा जरुरतमंदों की सुविधा के लिए महत्वाकांक्षी हिमकेयर योजना आरंभ की गई है जिसके तहत अस्तपाल में दाखिल होने पर बीमारी के ईलाज के लिए 5 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
इस अवसर पर मंडलाध्यक्ष हरपाल सिंह गिल, बडैहर के प्रधान अवतार सिंह व उपप्रधान ओंकार सिंह, खादी बोर्ड के निदेशक सागरदत्त भारद्वाज, हरमेश प्रभाकर, युवा मोर्चा सचिव संदीप कुमार, युवा क्लब के प्रधान राज कुमार व उपप्रधान सतीश कुमार, लोक निर्माण विभाग के एसडीओ अरविंद चैधरी तथा जेई दीपक भारद्वाज व गुलशन कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।