ऊना/सुशील पंडित: युवा सेवा एवं खेल विभाग ऊना के सौजन्य से विकास खंड अम्ब में विवेकानंद जी की जयंती पर खंड स्तरीय युवा सप्ताह मनाया गया। | नोडल इंडियन यूथˌ आरगनाइज़ेशन क्लब टकारला द्वारा शहीद भगत सिंह मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल हम्बोली में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सिमरन ने, द्वितीय स्थान आकांक्षा ने व तृतीय स्थान कृतिका ने हासिल किया।
एकल गायन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कृतिका ने, द्वितीय स्थान प्रीति ने व तृतीय स्थान हर्षिता ने हासिल किया।
समूह गायन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान भूमिका और समूह ने, द्वितीय स्थान दीक्षा और समूह ने व तृतीय स्थान वंश और समूह ने हासिल किया।
भाषण प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान वंश ने, द्वितीय स्थान भूमिका ने, और तीसरे स्थान पर सिमरन ने हासिल किया
लेखन प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान सुखविंदर ने, द्वितीय स्थान दीक्षा ने और तृतीय स्थान हर्षिता ने हासिल किया सभी विजेताओं को स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया
इस मौके पर स्कूल के प्रिंसिपल अंजु वाला ने बच्चो को विवेकानंद जी के बारे मे बताया और उनके किए गए कार्यो को बताया इस मौके पर युवा स्वयं सेवक खंड अम्ब से शुभम जस्सल स्कूल से सतवीर कौर, निर्मला देवी, शबनम भेरवाल, पूजा देवी, आँचल चौधरी, संतोष कुमारी, सुषमा देवी , एकता अन्य मौजूद रहे।