बैग में डेढ़ लाख रुपए और बैंकों की 7 चेकबुक थीं
कपूरथला/चंद्रशेखर कालिया: माल रोड पर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा (पूर्व विजया बैंक) में चेक जमा करवाने के बाद बाहर अपने ड्राइवर का इंतजार कर रहे व्यक्ति से एक लुटेरे ने हैंड बैग छीन लिया और सैनिक स्कूल के पास बाइक स्टार्ट कर खड़े साथी के साथ भाग गया। बैग में डेढ़ लाख रुपए और अलग-अलग बैंकों की 7 चेकबुक थीं। थाना सिटी पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। अभी आरोपियों का सुराग नहीं मिला है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी की जांच कर रही है।साहिल गुप्ता पुत्र नरेश कुमार निवासी शेरांवाला गेट ने बताया कि वह अपने घर से विजया बैंक माल रोड कपूरथला में चेक जमा करवाने के लिए गया था। जब वह चेक जमा करवाकर अपने ड्राइवर का इंतजार कर रहा था। इस दौरान काले कपड़े में एक युवक, जिसका हेयर स्टाइल लड़कियों की तरह था। उसके पास आया। जब तक वह कुछ समझ पाता वह हैंड बैग छीनकर फरार हो गया। इसमें डेढ़ लाख रुपए और अलग-अलग बैंकों की 7 चैक बुक थीं। उसका साथी बाइक स्टार्ट कर सैनिक स्कूल के पास खड़ा था। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों डीसी चौक की तरफ भाग गए। उसने इसकी सूचना तुरंत थाना सिटी पुलिस और पीसीआर टीम को दी। वह लुटेरों को सामने आने पर पहचान सकता है। थाना सिटी पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ धारा 379बी आईपीसी के तहत केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच कर रहे एएसआई नवीन कुमार ने बताया कि पुलिस बैंक के आसपास लगे सीसीटीवी जांच कर रही है। लुटेरों को जल्द गिरफ्तार कर लिया है। अभी तक लुटेरों का कोई सुराग नहीं मिला है।