ऊना/सुशील पंडित: नगर पंचायत टाहलीवाल के वार्ड नंबर तीन के श्मशानघाट की सवंयसेवी युवाओं द्बारा साफ सफाई की गई। साफ सफाई के दौरान एकत्रित की गई राख व अन्य सामग्री को पंजाब के भवौर साहिब के सतलुज दरिया में विसर्जित किया गया। सवंयसेवी डाक्टर ईशु कंबर ने सभी से अपील की है कि संस्कार के बाद राख एकत्रित जरूर करें ताकि अन्य लोगो को संस्कार करने के दौरान कोई परेशानी ना हो। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी साफ सफाई का यह अभियान जारी रहेगा।
इस दौरान, राहुल, डाक्टर ईशु कंवर, संजीव धीमान, रजनीश राणा, राहुल राणा, कर्ण राणा, शुभम, दीपक, तारा चन्द, अशोक कुमार, महादेव व राजीव राणा सहित अन्य युवा मौजूद रहे।