मुंबईः कपिल शर्मा अपनी शानदार कॉमेडी के जरिए लाखों दिलों पर राज करते हैं. अपने शो ‘द कपिल शर्मा शो में भी कपिल शो में आने वाले मेहमानों के साथ जमकर मस्ती करते हैं और उनका मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ते. साथ ही वह जहां भी जाते हैं, लोगों को हंसाते रहने का कोई मौका नहीं छोड़ते. दरअसल, कपिल शर्मा ने बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद के साथ अमिताभ बच्चन के क्विज रियेलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 13 में हिस्सा लिया था, जहां उन्होंने बिग बी के साथ मिलकर ढेर सारी मस्ती की थी.
कौन बनेगा करोड़पति 13 में को लेकर अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए कपिल शर्मा ने अमिताभ बच्चन के बारे में ऐसी बात कही है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया. दरअसल, कपिल शर्मा का कहना है कि अमिताभ बच्चन शो में आने वाली खूबसूरत महिलाओं से आसान सवाल पूछते हैं. कपिल की यह स्टेटमेंट सुनने के बाद खुद अमिताभ बच्चन भी हैरान रह जाते हैं.
दरअसल, इस शनिवार के एपिसोड में कपिल शर्मा के शो में रवि किशन, सचिन खेडेकर और सोनाली कुलकर्णी बतौर गेस्ट बनकर पहुंचे थे. जिनसे कपिल, कौन बनेगा करोड़पति के मराठी वर्जन के बारे में बात कर रहे थे, जिसके होस्ट सचिन खेडेकर हैं. इसी चर्चा के दौरान कपिल ने केबीसी 13 का अपना अनुभव शेयर किया.
कपिल कहते हैं- ‘मुझे केबीसी में जाने के कुछ मौके मिल. सबसे पहले, सेट का माहौल और म्यूजिक इतना गंभीर होता है और इन सबसे ऊपर अमिताभ सर एक निश्चित तरीके से आपकी ओर देखते हैं और आपसे कहते हैं- ‘सर, मैं आपकी ओर नहीं देखता, मैं आपकी मदद नहीं कर सकता.’ उनकी आवाज भी ऐसी, जिस कुर्सी पर आप होते हैं ना, वहीं से गुड़-गुड़ होते रहता है.’
कपिल आगे कहते हैं- ‘पर मैंने एक बात देखी है, जैसे सोनाली जी जैसी ब्यूटीफुल लड़की चली जाए, बच्चन साहब के सवाल अलग हो जाते हैं. ‘गुलाब का फूल किस रंग का होता है?’ और हम जैसे चले जाएं तो, ‘हुमायुं कब आया था?’ अगर हम बता भी दें, किस किस साल आया था, किस दिन आया था? फिर आगे बढ़ते हैं, कितने बजे आया था?’ ये सुनते ही सभी जोर-जोर से हंसने लगते हैं.