क्रिश्चियन वैल्फेयर एसोसिएशन ने क्रिसमिस के संबंध में की मीटिंग
कपूरथला/चन्द्र शेखर कालिया: विरासती शहर कपूरथला के चर्च आफ होली स्पिरट में क्रिश्चियन वैल्फेयर एसोसिएशन तथा पास्टर एसोसिएशन कपूरथला की क्रिसमिस त्योहार के संबंध में एक विशाल मीटिंग हुई, जिसमें क्रिस्सम को शानदार ढंग से मनाने और क्रिसमिस की 30वीं शोभा यात्रा के लिए तैयारियों के मद्देनज़र विचार-विमर्श किया।
उकत मीटिंग में पैंतीकोसतल क्रिश्चियन प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन एवं मुख्य पास्टर हरप्रीत दियोल तथा भुलत्थ एसोसिएशन मौजूद खास तौर पर मौजूद थी। इस मीटिंद दौरान सभी मैंबरों ने अपने सुझाव पेश किए तथा क्रिसमिस की 30वीं शोभा यात्रा के लिए तैयारियों पर चर्चा की गई। इस मौके महान हस्तियों को मुख्य पास्टर हरप्रीत सिंह दियोल द्वारा सम्मानित भी किया गया तथा आने वाली 16 दिसंबर को क्रिसमिस शोभा यात्रा संबंधी पास्टर दियोल ने अपने विचार पेश करते हुए समूह मसीह भाईचारे को बढ़ चढ़ कर भाग लेने का आहवान भी किया। क्रिश्चियन वैल्फेयर एसोसिएशन के चेयरमैन स्टीफन हंस तथा सचिव यूनिस मसीह तथा प्रधान मलकीत खलील ने भी अपने विचार पेश किए।
पास्टर वैल्फेयर एसोसिशन में से पास्टर विलीयम मसीह लख्खन कलां तथा पास्टर बलदेव मसीह तथा डा. सुरेश सबोवाल व प्रधान सुनील मसीह ने भी अपने-अपने विचार व्यकत किए। 16 दिसंबर दिन वीरवार को विरासती शहर कपूरथला में शोभा यात्रा निकाले जाने संंबंधी सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया गया। इस मौके भुलत्थ एसोसिएशन ने भी कपूरथला शहर के सांझे तौर पर किए जाने वाले प्रोग्रामों में सहयोग देने का भरोसा दिलाया।
इस मौके बहुत सारे पास्टर साहिबान भी मौजूद थे। मीटिंग में गांव लख्खन कलां के सरपंच जीत कुमार व पंच दारा भी उपस्थित थे। इस मौके पर पास्टर हरप्रीत सिंह दियोल द्वारा गांव लख्खन कलां के सरपंच जीत कुमार व पंच दारा को सम्मानित भी किया गया। इस मीटिंग कपूरथला की लगभग सभी चर्चों के गणमान्य मैंबर उपस्थित थे और यह मीटिंग सफलतापूर्वक संपन्न हुई।