लखनऊ। राजधानी लखनऊ में रविवार रात एक शादी समारोह में जमकर बवाल हुआ। बताया जा रहा है कि डीजे पर डांस करते हुए कुछ लड़के आपस मे भिड़ गए। उनमें लात घूसे चलने लगे। शादी में शामिल महिलाओं से भी मारपीट हुई। सूचना पर पुलिस जब तक पहुंची तो मारपीट करने वाले भाग निकले। पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है। इस दौरान इलाके में हड़कंप मच गया।
मामलासआदतगंज इलाके खंजर वाला तकिया मोहल्ले का है। जानकारी के मुताबिक सआदतगंजसे बारात ठाकुरगंज गयी थी. कैम्पवेल रोड स्थित अमन मैरिज लान में बारात के ठहरने का इंतजाम था। यहां बारात द्वारपूजा के लिए निकली तो डीजे पर डांस शुरू हो गया।
फरमाइशी गाने बजाने को लेकर घराती-बाराती पक्ष के युवक कहासुनी करने लगे। बारात के जिम्मेदार लोग उन्हें समझाने पहुंचे तबतक मारपीट शुरू हो गयी।
करीब आधे घंटे तक जमकर मारपीट हुई। सूचना पाकर पुलिस पहुंची लेकिन तबतक मामला शांत हो गया था। ठाकुरगंज इंस्पेक्टर हरिशंकर चंद ने बताया कि कुछ बाहरी लड़के बारात में घुसकर डीजे पर जबरन डांस करने लगे थे। विरोध करने पर आरोपियों ने मारपीट की। सीसीटीवी फुटेज निकाले गए हैं। इंस्पेक्टर के मुताबिक आरोपियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।