नई दिल्ली: आज के दौर में मोबाइल फोन हर किसी की सबसे जरूरी जीचों में से एक है. फोन के बिना लोग एक पल भी नहीं रहना चाहते. कुछ लोग तो 24 घंटे फोन को अपने से दूर नहीं होने देते. ऐसे में कई बार चाहते हुए भी फोन के जरिए कुछ ऐसे ‘ब्लंडर’ हो जाते हैं किसी को भी मुश्किल में डाल सकत हैं, जैसे कि गलती से किसी को फोन कनेक्ट हो जाना या गलती से अनचाहे SMS, VIDOE फॉरवर्ड हो जाना. ऐसा ही हुआ एक लड़का जब वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ संबंध बना रहा था.
ब्रिटेन की फेमस सिंगर, ऑथर और टीवी एंकर कोलीन नोलन (Coleen Nolan) ने अपने चर्चित टीवी शो Loose Women में ऐसा खुलासा किया जिसने उन्हें अपने जीवन में सबसे ज्यादा शर्मिंदगी महसूस कराई. कोलीन नोलन ने उस पल को याद करते हुए सबसे बड़ा ब्लंडर बताया जब उनके बेटे ने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ संबंध बनाते समय गलती से उन्हें फोन कर दिया.
सिंगर कोलीन नोलन के बेटे ने जब उनको फोन किया उस समय अचानक से बैटरी डाउन होने की वजह से उनका फोन स्विच ऑफ हो गया. इसके बाद आया फोन कॉल वॉइसमेल से कनेक्ट हो गया. बेटा इस बात से पूरी तरह अनजान था. करीब 5 मिनट तक फोन कनेक्ट रहा और उधर से आने वाली आवाजें वॉइसमेल पर चली गईं.
रिपोर्ट के मुताबिक जब नोलन ने फोन स्विच ऑन किया तो वो वॉइसमेल मिला. जैसे ही उन्होंने ऑडियो प्ले किया वे हैरान रह गईं. अजीब-अजीब सी आवाजें आ रही थीं, जिन्हें सुन वे शर्मिंदा हो गईं. असल में बेटे का जब फोन अपनी मां के फोन से कनेक्ट हुआ तब वो अपनी गर्लफ्रेंड के साथ संबंध बना रहा था. वो पूरी तरह इस बात से बेखबर था, इसलिए बेहद निजी पलों की आवाजें उसकी मां तक पहुंच गईं.