पेरिस: पूरी दुनिया ने कोरोना के कारण अपनों को खोया है. कई देशों में कोरोना की रफ्तार पर नियंत्रण पाने के लिए वैक्सीनेशन भी तेजी से चल रहा है. लेकिन महामारी का खतरा अभी टला नहीं है. हाल ही में फ्रांस से कोरोना वायरस की पांचवीं लहर की खबरें आ रही हैं. फ्रांस के स्वास्थ्य मंत्री ने एक बयान में कहा है कि देश में कोरोना महामारी की पांचवीं लहर की शुरुआत हो चुकी है. उन्होंने कहा कि इससे पहले हमारे पड़ोसी देश में भी पांचवीं लहर आ चुकी है.
फ्रांस के स्वास्थ्य मंत्री ओलिवियर वेरन (Olivier Véran) ने फ्रांस के स्थानीय मीडिया से कहा कि हमें देश में कोरोना महामारी के पांचवीं लहर के शुरुआत जैसी स्थिति दिख रही है. फ्रांस के स्वास्थ्य मंत्री ओलिवियर वेरन के मुताबिक, पांचवीं लहर पहले से कहीं ज्यादा खतरनाक साबित हो सकती है. ओलिवियर वेरन ने कहा है कि पांचवीं लहर से बचने का एकमात्र उपाय यह है कि हम लगातार कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते रहें. हमारे पड़ोसी देशों में यह लहर पहले ही आ चुकी है. पड़ोसी देशों के डाटा को देखकर लग रहा है कि यह पिछली लहरों की तुलना में अधिक गंभीर हो सकती है.
उन्होंने कहा कि देश में कोरोना संक्रमण के मामले अक्टूबर के बीच से लगातार बढ़ रहे हैं. ओलिवियर के मुताबिक ज्यादा वैक्सीनेशन, मास्क और स्वच्छता उपायों के साथ ही देश पांचवीं लहर का सामना मजबूती के साथ कर सकता है. ओलिवियर ने उम्मीद जताई कि ऐसा भी संभव है कि हम इस महामारी को पूरी तरह से हरा दें. फ्रांस में अब तक कोरोना संक्रमण की वजह से 73.46 लाख से ज्यादा कोरोना केस दर्ज किए जा चुके हैं. कोरोना की वजह से फ्रांस में 1.19 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
गौरतलब है कि लगभर हर देश में कोरोना की दूसरी लहर पहली लहर के मुकाबले ज्यादा खतरनाक साबित हुई है. चाहे वह भारत हो या कोई और देश. इस साल के शुरुआत में कोरोना वायरस की लहर से सबसे ज्यादा यूरोपियन देश प्रभावित हुए हैं. ब्रिटेन, फ्रांस, बेल्जियम, इटली, नीदरलैंड्स, स्पेन और स्वीडन में कोरोना कीने ज्यादा तबाही मचाई थी. इतना ही नहीं अमेरिका में भी पिछले साल अक्टूबर से दिसंबर के बीच आई कोरोना की दूसरी लहर ने लाखों लोगों का जीवन छीन लिया था.