जांच अधिकारी एएसआई सुरिंदर सिंह ने बताया कि सभी हवालातियों के खिलाफ केस दर्ज
कपूरथला/चंद्रशेखर कालिया: केंद्रीय जेल कपूरथला में मोबाइल मिलने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब फिर जेल प्रबंधन को तलाशी के दौरान अलग-अलग बैरकों से 10 मोबाइल, 5 सिम, 4 इयरफोन व एक अडाप्टर मिला है। यह मोबाइल 4 हवालातियों ने छिपा कर रखे थे। थाना कोतवाली की पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पता लगाया जा रहा है कि जेल में मोबाइल कैसे पहुंचे थे। हवालातियों ने किसकी मदद से मोबाइल अंदर ले जाकर अपनी बैरकों में छिपाए थे।सहायक जेल सुपरिटेंडेंट मनजीत सिंह और अमरजीत सिंह ने बताया कि बैरकों की तलाशी के दौरान उन्होंने टीम के साथ हवालाती मनदीप सिंह उर्फ मन्ना निवासी नूरमहल, सुखराज सिंह निवासी गांव नौरंगाबाद, विमल कुमार निवासी जालंधर और राजिंदर सिंह निवासी गांव लाटियांवाल की बैरक से 10 मोबाइल, 5 सिम, 4 इयरफोन व एक अडाप्टर मिला। बरामदगी के बाद उन्होंने यह मामला पुलिस को सौंप दिया। जांच अधिकारी एएसआई सुरिंदर सिंह ने बताया कि सभी हवालातियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिए गए है। जल्द ही उनको प्रोडक्शन वारंट पर लाया जाएगा।