जालन्धर/विजय: इनोसैंट हार्टस के पांचों स्कूलों ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, कैंट जंडियाला रोड, कपूरथला रोड एवं नूरपुर रोड में राष्ट्रीय खेल दिवस पर अनेक गतिविधियां करवाई गई। प्रसिद्ध हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस पर मनाए जाने वाले राष्ट्रीय खेल दिवस को इनोसैंट हार्टस के विद्यार्थियों ने वर्चुअली मनाया। विद्यार्थियों ने ओलंपिक विजेता खिलाडिय़ों का कोलाज तैयार किया और बहुत सुंदर संदेश लिखकर उनको सेल्यूट करते हुए बधाई देकर सम्मानित किया।
इसके अतिरिक्त पांचवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने पोस्टर मेकिंग गतिविधि में भाग लिया तथा स्पोट्र्समैनशिप पर विभिन्न पोस्टर तैयार किए जबकि चौथी कक्षा के विद्यार्थियों ने स्लोगन राइटिंग गतिविधि में भाग लेकर स्पोट्र्समैनशिप पर बहुत ही रोचक स्लोगन लिखे। स्पोट्र्स के एचओडी संजीव भारद्वाज ने बच्चों को आनलाइन कक्षाओं के दौरान बताया कि किसी भी खेल को खेलने के लिए स्पोट्र्समैनशिप अत्यंत आवश्यक है जीतना या हारना मायने नहीं रखता अपितु एक अच्छी खेल भावना से प्रत्येक खेल को जीता जा सकता है।