
पठानकोट/अजय सैनी। वार्ड नंबर-32 बैंक कालोनी व नत्थू नगर के वार्डवासियों द्वारा वार्डबंदी के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया गया। इस दौरान वॉर्ड वासियों ने वार्डबंदी बदलने के विरोध में नारेबाजी करते हुए कहा कि हर बार उनका वार्ड जरनल रहता है। मगर इस बार हुई वार्डबंदी में उनके वार्ड को वार्ड नंबर-29 में तब्दील करते हुए एससी कर दिया गया है। वहीं इस दौरान वार्डवासियों के हक में आए कांग्रेस नेता धीरज हीर ने भी इस वार्ड बंदी के विरोध में आवाज उठाई। उन्होंने कहा कि विधायक और जिला प्रशासनिक अधिकारियों की और से इस वार्ड की वार्डबंदी कर इसे एससी वार्ड बनाया गया है। यह वार्डवासियों के साथ गलत हुआ है। जिससे की वार्डवासी इस बार की नगर निगम चुनावों का बायकॉट करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर यह वार्डबंदी बदलकर सही नहीं की गई तो आने वाले 2022 के चुनाओं का भी बायकॉट किया जाएगा। उन्होंने मांग की है उनके वार्ड की वार्डबंदी पहले जैसी ही की जाए ताकि किसी को भी किसी प्रकार की मुश्किल का सामना न करना पडे।