
ज्योति गौतम/तलवाड़ा। आज युवा कांग्रेस तलवाड़ा का एक शिष्टमंडल युवा शहरी कांग्रेस प्रधान अंकित कौशल के नेतृत्व में नगर पंचायत तलवाड़ा की प्रधान मोनिका शर्मा को उनके कार्यालय में मिला और तलवाड़ा शहर में होने वाले विकास कार्य के बारे में विचार विमर्श किया। इस अवसर पर युवा कांग्रेस के प्रधान अंकित कौशल ने नगर पंचायत तलवाड़ा की प्रधान मोनिका शर्मा को बताया कि शहर में असामाजिक तत्वों पर नुकेल डालने और लोगों की सुरक्षा को यकीनी बनाने के लिए तलवाड़ा के एंट्री पॉइंट्स पर कैमरे लगाने जरूरत है। जिससे तलवाड़ा शहर में क्राइम कुछ हद तक कम हो सकेगा और लोग अपने आप को सुरक्षित महसूस करेंगे।
इस मौके पर प्रधान मोनिका शर्मा ने युवा कांग्रेस के सदस्यों को आश्वासन दिया कि वह जल्द ही नगर पंचायत की हाउस की मीटिंग में सभी पार्षदों से विचार विमर्श करके तलवाड़ा के एंट्री पांइट्स पर कैमरे लगवा दिए जाएंगे। इस मौके पर युवा कांग्रेस की तरफ से शहर में कैमरे लगवाने के लिए नगर पंचायत तलवाड़ा की प्रधान को एक मांग पत्र भी दिया। इस अवसर पर युवा नेता मुनीश मदान, अमित भारद्वाज, गगन राणा, मनु शर्मा, मुकेश कुमार, मायकल शर्मा, निकुंज कुमार, राकेश कुमार, अभिषेक, बंटी, रम्मी, शालू गौतम, समाज सेवक पार्षद पवन शर्मा के अलावा काफी संख्या में युवा हाजिर थे।