जालंधर, ENS: फगवाड़ा की महिला ने भाजपा पार्षद और पत्रकार पर गंभीर आरोप लगाए है। दरअसल, आज जालंधर में प्रेस वार्ता के दौरान महिला ने दोनों की फोटो जारी करते हुए उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश के आरोप लगाए है। महिला ने भाजपा नेता और पत्रकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दी है। वहीं पुलिस ने भाजपा पार्षद अनुराग और पत्रकार अमित ओहरी के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। महिला का कहना है कि पुलिस ने भले ही पर्चा दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी तक दोनों की गिरफ्तारी नहीं की जा रही है। महिला ने कहा कि अब दोनों ने कोर्ट में बेल के लिए याचिकाए लगाई है। इस मामले को लेकर दंपति ने आज प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगाई है और दोनों की गिरफ्तारी की मांग की है। महिला के पति का आरोप है कि उसकी पत्नी का नबंर ओहरी के अलावा किसी के पास नहीं था, ऐसे में सवाल यह है कि अनुराग को उसकी पत्नी का नंबर अमित ने क्यों दिया।
जिसके बाद अमित ओहरी की कार में पत्नी को बुलाया गया, लेकिन उसे किसी ओर जगह पर ले जाया गया। महिला के पति ने कहा कि जब भी उसे कोई फोन आता तो वह हमें शांत रहने के लिए कहा जाता है, लेकिन 5 फरवरी को जब महिला को वह अनुराग के पास लेकर किसी ओर जगह पर जाता है तो वहां पर वह फोन के बहाने बाहर चला जाता है और बाद में कहने लगता है कि उसे फगवाड़ा एसपी का फोन आया था, इसलिए वह बाहर निकल गया था। परिजनों ने आरोप लगाए है कि पुलिस ने पर्चा दर्ज करने के बाद दोनों की अभी तक गिरफ्तारी नहीं की है। वहीं दूसरा आरोप है कि उनका केस फगवाड़ा में दर्ज है तो ऐसे में उनका केस होशियारपुर में कैसे पुलिस द्वारा ट्रांसफर कर दिया गया। अब पुलिस द्वारा कहा जा रहा है कि उनका केस होशियारपुर में ट्रांसफर हो गया। पीड़ित ने बताया कि उसे पार्षद अनुराग ने पति के साथ दफ्तर बुलाया था। जहां उसके साथ इमिग्रेशन मामले को लेकर उसने बातचीत करनी है। पीड़िता ने पहले तो जाने से मना कर दिया, जिसके बाद अमित ओहरी का भरोसा देते हुए कहा कि वह उसे भी बुला रहा है।
जिसके बाद अमित की गाड़ी उसे लेने के लिए पहुंची। पीड़िता के अनुसार ब्रिस्टा में उसे बुलाया गया था, लेकिन कार चालक उसे ब्रिस्टा नहीं लेकर गया बल्कि मंडी के पास गुप्ता गैस एजेंसी में ले गया, जिसके बारे में पीड़िता को कुछ नहीं पता था। इस दौरान उसे पहले कैबिन में बिठाया गया और बाद में उसे कहा कि चाय पीने के लिए फार्म हाउस में बैठ जाते है। पीड़िता के अनुसार वह अमित पर ट्रस्ट होने के चलते वहां चली गई। वहां पर अमित को किसी का फोन आ गया और वह बाहर निकल गए। इस दौरान अनुराग उसके ऊपर चढ़ गया। पीड़िता ने कहा कि उसने अनुराग को धक्का भी दिया। जिसके बाद वह मौके से किसी तरह बाहर निकली।
पीड़िता ने कहा कि वह अमित पर पिता की तरह भरोसा करते हुए पति को साथ लेकर नहीं गई थी। दोनों ने 7 महीने पहले पति पत्नी में समझौता करवाया था। इसके चलते दोनों पर भरोसा हो गया। वहीं पीड़िता के पति ने आरोप लगाए है कि पत्रकार अमित ओहरी उन्हें धमकियां दे रहा है कि इस मामले को यहीं पर खत्म कर दिया जाए। बात को बढ़ाने का कोई फायदा नहीं है। पीड़िता ने मैसेज दिखाते हुए कहा कि अनुराग ने इस घटना के भागने के बाद सारे मैसेज उसने खुद को बचाने के लिए डिलीट कर दिए, जिसकी फुटेज महिला ने मीडिया को दिखाई। मामले की शिकायत थाना सिटी फगवाड़ा की पुलिस को दी गई। पीड़ित ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है और प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगाई है।
पीड़ित के अनुसार अमित ओहरी ने उसकी पत्नी को कहा कि उसने पति को यह सारी बात क्यों बताई। दूसरी ओर अनुराग और अमित का कहना है कि उन पर लगाए गए आरोप बेबुनियाद है। वहीं पीड़िता ने कहा कि अगर आरोप झूठे है तो गैस एजेंसी से सीसीटीवी फुटेज निकाल कर उसकी जांच की जा सकती है। पीड़िता का आरोप है कि उसने अनुराग द्वारा की गई गलत हरकत को लेकर अमित से बात की तो वह इस बात को मानने को तैयार नहीं था। परिवार ने दोनों के खिलाफ बनती कार्रवाई करने की अपील करते हुए कहा कि वह उनके साथ कुछ गलत घटना करवा सकते है। हालांकि इस मामले को लेकर दूसरे पक्ष का कोई बयान सामने नहीं आया है। अगर वह भी अपना पक्ष रखना चाहते है तो उसे प्रमुखता से प्रकाशित किया जाएगा।