![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
मोगाः चोरों के हौसले दिन-ब-दिन बुलंद होते जा रहे हैं। वहीं ताजा मामला गिल रोड पर स्थित एक मनी चेंजर की दुकान से चोरी का सामने आया है। वेस्टर्न यूनियन मनी एक्चेंज की दुकान से चोर ढाई लाख की नगदी लेकर फरार हो गए। घटना वहां लगे सीसीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि व्यक्ति एक्टिवा पर सवार होकर आता है और तिजौरी से नगदी लेकर फरार हो जाता है।
इस घटना के दौरान चोर की एक्टिवा पर ना तो आगे और ना ही पीछे नंबर प्लेट नहीं लगी हुई थी। दुकान के मालिक प्रदीप कुमार ढींगरा ने बताया कि वह महज 10 मिनट के लिए बाजार गए थे। जब वापस लौटे तो दुकान का ताला टूटा हुआ था और गल्ले में रखी नकदी गायब थी। घटना की सूचना दुकानदार द्वारा पुलिस को दे दी गई है। वहीं मामले की जानकारी देते हुए सब इंस्पेक्टर सतनाम सिंह ने कहा कि मनी एक्सचेंज की दुकान पर ढाई लाख रुपए चोरी की सूचना मिली है मौके पर पहुंचकर जांच की जा रही है आरोपी की धर पकड़ के लिए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जल्द ही आरोपी को काबू कर लिया जाएगा।