![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
SSP दफ्तर के बाहर शव रखकर प्रदर्शन करने की दी चेतावनी
जालंधर, ENS: थाना लांबड़ा के अंतगर्त आते कल्याणपुर में युवक की मौत को लेकर परिजनों मेंं भारी रोष पाया जा रहा है। मृतक की पहचान की 19 वर्षीय सौरभ पुत्र परम जीत निवासी कल्याणपुर के तौर पर हुई है। दरअसल, इस घटना को लेकर परजिनों थाना लांबड़ा की पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई थी। उनका आरोप है कि पुलिस भाई की मौत को लेकर एक्सीडेंट का केस समझ कर जांच शुरू करने लग गई। मृतक के भाई विशाल ने करीब 12 साल पुराने में केस धारा 307 को वापिस लेने पर भाई के कत्ल के आरोप लगाए है।
पुलिस ने विशाल की शिकायत पर इकबाल सिंह, हनी, सोनू, हरमन निवासी फूलपुर कालोनी और प्रतापपुरा के गांधी के खिलाफ बीएनएस की धारा 103 (1), 61, व 191 (3) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जिनमें एक अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पुलिस को दिए बयान में बताया कि हरमन और उसका भाई सूरज सौरभ एक ही दुकान में काम करते थे। 8 फरवरी को 9.30 बजे के करीब हनी उसके भाई को खाने पीने के लिए अपने साथ ले गया। सौरभ को ये नहीं पता था कि उसके साथ आगे क्या होने वाला है उन्होंने जब खाना पीना शुरू किया तो मैं घर नहीं लौटा उन्होंने इस बारे में हनी को फ़ोन किया तो उसने कहा कि उनका एक्सीडेंट हो गया, जब अपने परिवार वालों को साथ लेकर ताजपुर पेट्रोल पंप के आगे स्टोर के निकट सौरभ ग्रिल से नीचे गिरकर सड़क पर पड़ा हुआ था।
भाई ने कहा कि जब वह उनके पास पहुंचे तो उन्होंने देखा कि उसके मुंह से खून निकल रहा था, वह उसे उपचार के लिए अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने भाई की हालत को नाज़ुक देखते हुए उसे निजी अस्पताल में रैफ़र कर दिया। कुछ दिन इलाज चलने के बाद सौरभ ने दम तोड़ दिया। परिजनों का कहना है कि जब मामले की उन्होंने अपने तौर पर जांच की तो पता चला कि सौरभ की मौत सड़क हादसे में नहीं बल्कि उसकी पुरानी रंजिश की तहत हत्या की गई है। परिजनों ने आरोप लगाए है कि थाने की पुलिस उनकी सुनवाई नहीं कर रही थी, जिसके चलते उन्हें मजबूरन पुलिस के ख़िलाफ़ मोर्चा खोलना पड़ा।
जिसके बा उच्च अधिकारियों से इस मामले की जांच करवाई तो पुलिस ने आरोपियों के ख़िलाफ़ हत्या का मामला दर्ज किया। मृतक के परिजनों का कहना है कि सौरभ की हत्या पुरानी रंजिश के चलते करवाई गई उनका 2012 में गांव में किसी के साथ विवाद हुआ था, जिसका केस कोर्ट में चल रहा है और केस गवाही पर चल रहा है जिसके चलते एक दूसरे कोर्ट में यह धमकी दी थी कि वह उन्हें जान से मार देंगे और सौरभ की हत्या करवा दी गई। परिजनों के चेतावनी दी है कि अगर पुलिस ने आरोपियों की गिरफ़्तारी नहीं की तो वह एसएसपी दफ़्तर के बाहर बेटे का शव रखकर प्रदर्शन करेंगे।