![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
लुधियानाः जिले के समराला में बाइक और कार की टक्कर होने की घटना सामने आई है। दरअसल, देर रात समराला रोड पर स्थित शिवा पैलेस के नजदीक हुए सड़क हादसे में बाइक सवार 2 युवकों की मौत हो गई, जबकि 2 अन्य लोग घायल हो गए। मृतकों की पहचान 29 वर्षीय गोबिंदा कुमार और 32 मिठन कुमार निवासी गुरु कॉलोनी, माछीवाड़ा के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि दोनों युवक एक कोल्ड स्टोर में वेटर का काम करते थे और हादसे के समय ड्यूटी खत्म कर घर लौट रहे थे, तभी माछीवाड़ा की ओर से आ रही एक कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। इसी दौरान सड़क पर पैदल चल रहा व्यक्ति भी हादसे में घायल हो गया। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। गोबिंदा कुमार और मिठन कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल राम भरोसे साहनी और कार चालक सतीश कुमार को अस्पताल ले जाया गया।
सहायक थाना प्रभारी करनैल सिंह के मुताबिक कार चालक सतीश कुमार ऊना निवासी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। दुर्घटना में शामिल कार को पुलिस ने जब्त कर लिया गया है। सतीश कुमार की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया। इस हादसे ने दो गरीब परिवारों पर दुखों का पहाड़ तोड़ दिया। गोबिंदा कुमार के परिवार में उनकी पत्नी और तीन छोटे बच्चे हैं।
मिठन कुमार की भी एक पत्नी और दो मासूम बच्चे हैं। दोनों ही परिवारों की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है, और इन युवकों की मौत से वे गहरे संकट में आ गए हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि मृतकों के परिवारों को उचित मुआवजा दिया जाए, ताकि उनके छोटे-छोटे बच्चे बेसहारा न हो जाएं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और जल्द ही दोषी को सजा दिलाने का आश्वासन दिया गया है।