![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
जालंधर (ens): देहात पुलिस ने चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जो विशेष रूप से इलाके में एनआरआई संपत्तियों और खाली घरों को निशाना बनाते थे। आरोपियो की पहचान कुलदीप कुमार पुत्र जगत राम, सोनू कश्यप पुत्र मुले दोनों निवासी PPR Mall के नजदीक, परमीत सिंह पुत्र जसपाल सिंह निवासी मकान नं. 444/1 माता रानी चौक मॉडल टाउन जालंधर के रूप मे हुई है।
इस संबंध मे जानकारी देते हुए एसएसपी हरकमल प्रीत सिंह खख ने बताया कि एसपी जसरूप कौर और डीएसपी सरवनजीत सिंह की देखरेख में क्राइम ब्रांच के प्रभारी अमनदीप वर्मा ने उक्त गिरोह को गाड़ी नंबर पीबी 01 ई 7724 सहित काबू किया है। गिरोह अत्याधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल कर रात के समय बंद घरों में सेंध लगाने के लिए विशेष औजारों का इस्तेमाल करता था।
पुलिस को प्रारंभिक जांच मे पता कि गिरोह कई जिलों में सक्रिय है और खाली घरों को निशाना बनाता था। पुलिस ने आरोपियों से चोरी किया हुआ सामान बरमाद किया है। पुलिस ने आरोपियों को माननीय अदालत मे पेश कर रिमांड हासिल कर लिया है, ताकि चोरी की अन्य वारदातों और गिरोह मे शामिल आरोपियों की जानकारी हासिल की जा सके।