![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
टेकः अगर आप भी अपने नंबर से वॉट्सऐप पर लॉगिन नहीं कर पा रहे हैं तो इसके पीछे का कारण वॉट्सऐप द्वारा अपनी कई प्राइवेसी पॉलिसी में बदलाव हो सकता है जिससे कई बार प्लेटफॉर्म पर गलती से या कंपनी गाइड लाइन्स का उल्लघंन करने पर आपके अकाउंट को बैन कर दिया जाता है। ऐसे में आप अपने नंबर से अकाउंट लॉगिन नहीं कर पाते हैं और किसी से चैट भी नहीं कर पाते हैं, लेकिन अगर आप इस परेशानी में हैं तो कुछ ट्रिक्स के जरिए बैन को हटाया जा सकता है।
जब वॉट्सऐप अकाउंट बैन किया जाता है, तो यूजर के पास एक नोटिफिकेशन भेजी जाती है। इस नोटिफिकेशन में अकाउंट बैन करने के पीछ की वजह बताई गई होती है। सबसे पहले इसके पीछे की हर वजह पर अपनी सफाई पेश करनी होती है। ये स्पैम के अलाव अनवैरिफाइड मैसेज सेंड करने और थर्ड पार्टी ऐप्स यूज करने की वजह से होता है।
इस ट्रिक से करें परेशानी दूर
वॉट्सऐप अकाउंट बिना किसी गलती के बैन किया गया है तो आप वॉट्सऐप की सपोर्ट टीम से कनेक्ट कर सकते हैं। इनसे कॉन्टैक्ट करके आप अपनी परेशानी इन्हें बतकर अकाउंट रिव्यू का सकते हैं। वॉट्सऐप में सेटिंग में जाकर Help सेक्शन के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद ईमेल पर अपनी परेशानी और पूरी बात लिखने के बाद रिपोर्ट कर सकते हैं। एक बात का ध्यान रखना कि आप ईमेल में नीचे अपना नाम और कॉन्टेक्ट नंबर के अलाव पूरी डिटेल्स लिखें। इसके बाद आपके अकाउंट को क्यों बैन किया गया है और इसकी सफाई में आपको क्या कहना है। सब लिखकर सेंड कर दें।
कई मामलों में अगर वॉट्सऐप टेंपरेरी आपके अकाउंट को बैन करता है तो ये बैन 24 घंटे से लेकर 30 दिन के भीतर ठीक हो सकता है। कई बार वॉट्सऐप थर्ड पार्टी ऐप्स के यूज की वजह से भी आपके अकाउंट को टेंपरेरी बैन कर देता है। इन प्लेटफॉर्म का वॉट्सऐप से कोई कनेक्शन नहीं होता है। अगर आप इन्हें यूज कर रहे हैं तो ये वॉट्सऐप कम्युनिटी की गाइडलाइन्स का उल्लघंन कर रहे हैं। इसलिए इन गाइडलाइन्स का ध्यान रखकर आप वॉट्सऐप बेन हटवा सकते हैं।