![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल का चुनाव नतीजे जारी होने के बाद बयान सामने आया है। जिसमें वह भारतीय जनता पार्टी को दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत की बधाई दे रहे है। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह जनता का निर्णय विनम्रता के साथ स्वीकार करते हैं और उनका फैसला सिर माथे है। केजरीवाल ने कहा,“ आज दिल्ली विधानसभा के नतीजे आए हैं। जनता ने जो निर्णय दिया उसे मैं विनम्रता के साथ स्वीकार करता हूं। मैं उम्मीद करता हूं कि जिस आशा के साथ लोगों ने भाजपा को बहुमत दिया है वह उन सभी उम्मीदों और आशाओं पर खरा उतरेगी।”
चुनावी नतीजे जारी होने के बाद Arvind Kejriwal का आया बयान, देखें वीडियो https://t.co/tj00EQlO9C
#DelhiElectionResults #KumarVishwas #Retro pic.twitter.com/lsoD8JjofC
— Encounter India (@Encounter_India) February 8, 2025
उन्होंने कहा,“ हमें पिछले 10 साल में जनता ने जो मौका दिया उसमें बहुत सारे काम किये। शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी और बिजली के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में लोगों को राहत पहंचाने का काम किया। जनता ने जो हमें निर्णय दिया उसमें हम न केवल रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभायेंगे बल्कि हम लोगों के सुख दुख में काम आयेंगे।” ‘आप’ नेता ने कहा,“ हम राजनीति में सत्ता के लिए नहीं आये थे। हम राजनीति को जरिया मानते हैं जनता की सेवा करने का।‘आप’ के कार्यकर्ताओं ने बहुत शानदार चुनाव लड़ा इसके लिए सभी को बधाई देता हूं।”