![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
पठानकोटः दिल्ली चुनाव में पिछले 10 सालों में सत्ता में रह रही आप पार्टी की सरकार को हराकर भाजपा ने एक ऐतिहासिक जीत हासिल की है। भाजपा ने 27 सालों बाद सत्ता में वापसी की है। भाजपा की इस जीत पर पार्टी कार्यकर्ताओं में भारी खुशी वह उत्साह पाया जा रहा है और ढोल नगाड़ों के साथ लड्डू बांट कर अपनी खुशी को एक जश्न के रूप में मनाया जा रहा है। भाजपा जिला प्रवक्ता योगेश ठाकुर ने पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ दिल्ली में भाजपा की जीत पर अपनी खुशी जाहिर की और भाजपा के जीत की खुशी में नारे लगाते हुए लोगों को लड्डू बांटे गए।
जिला प्रवक्ता योगेश ठाकुर ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने सबका साथ और सबका विकास का नारा दिया है इसमें देश की जनता उनके साथ है और दिल्ली में भी लोगों ने इस बार उन्हें जीत दिलवाकर कर अपना भरपूर समर्थन और प्यार दिया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने सत्ता में रहकर जनता के साथ धक्केशाही और घोटाले करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
भाजपा कार्यकर्ता ने आरोप लगाए है कि आप पार्टी ने दिल्ली की आम जनता युवा वर्ग एवं महिलाओं को हमेशा योजनाओं के नाम पर गुमराह किया, लेकिन इस बार जनता ने ऐसी लोक विरोधी सरकार से पल्ला छुड़ाते हुए इन्हें इनका असली चेहरा दिखा दिया। आज दिल्ली में चुनाव के परिणाम के बाद अब पंजाब की जनता भी यह समझ चुकी है कि आम आदमी पार्टी की सरकार सिर्फ लोगों से वादों के नाम पर गुमराह करती है और आने वाले समय में पंजाब की जनता भी इन्हें बाहर का रास्ता दिखाएगी।