![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
जालंधर, ENS: दिल्ली में विधानसभा के चुनावी नतीजों में बड़ा उल्टफेर देखने को मिला। 27 साल बाद भाजपा दिल्ली में वापसी करने जा रही है। इस बार अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोसिया, अवध ओझा, दुर्गेश पाठक सहित कई दिग्गज नेताओं को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन सीएम आतिशी ने कालकाजी सीट से जीत हासिल की है। वहीं दिल्ली चुनावों को लेकर भाजपा नेता मनोरंजन कालिया ने कहा कि दिल्ली दिल है हिंदोस्तान का।
ऐसे में दिल्ली के लोगों ने दिल जीतकर 27 साल बाद भाजपा का मुख्यमंत्री बनने जा रहा है। उन्होंने कहा कि आप पार्टी के नेताओं को 10 साल बाद नकार दिया है और अब बिल्ली थैलियों बाहर आ गई है। आप पार्टी के चुनावी वादों को लेकर कालिया ने कहा कि अब लोगों को केजरीवाल, मनीष सिसोदिया सहित दिग्गज नेताओं के वादों पर विश्वास नहीं रहा, यही कारण है कि दिल्ली के लोगों ने इस बार जारी नतीजों में आप पार्टी को नकार दिया है। दिल्ली चुनाव के नतीजों पर पंजाब का असर देखने को मिलेगा। पंजाब में 2027 में होने वाले चुनावों में लोग नकारेंगे।
कालिया ने कहा कि पंजाब में आप पार्टी दिल्ली मॉडल को लेकर सत्ता में आई थी और अब चुनावी नतीजों में दिल्ली मॉडल को लोगों ने फेल साबित कर दिया। पंजाब में नशे को मुक्त करने वादा किया गया था और लोगों को नौकरियां देने का वादा किया था, जोकि अभी तक पूरा नहीं हुआ। 2027 चुनावों में भी भाजपा पंजाब में आप पार्टी से लोगों को निजात दिलाएगी। वहीं भाजपा के गठबंधबन पर चुनाव लड़ने को लेकर कालिया ने कहा कि यह हाईकमान का फैसला है और आने वाले समय में हाईकमान पंजाब में 2027 में होने वाले विधानसभा चुनावों में गठबंधन को लेकर फैसला करेंगी। कालिया ने कहा कि पंजाब में आप पार्टी ने सत्ता में आने से पहले महिलाओं के खाते में एक हजार रुपए डालने का वादा किया था, लेकिन वह अब तक पूरा नहीं किया।