![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
ऊना/सुशील पंडित: हिमाचल प्रदेश पुलिस भर्ती की जिला ऊना की शारिरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन दिनांक 11 फरवरी 2025 से 15 फरवरी 2025 तक पुलिस लाईन झलेड़ा के मैदान में किया जा रहा है। जिला ऊना से इस भर्ती मे हिस्सा लेने के लिए 7789 (पुरुष – 5617 व महिला – 2172) अभ्यार्थियों के द्वारा आवेदन किया गया है। शारिरिक दक्षता परीक्षा सुबह 7 बजे से आरंभ होगी। सभा अभ्यार्थियों को एडमिट कार्ड हिमाचल प्रदेस लोक सेवा आयोग शिमला द्वारा जारी कर दिए गये हैं। सभी अभ्यार्थियों को शारिरिक दक्षता परीक्षा मे हिस्सा लेने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज लेकर आना आवश्यक है –
1. एडमिट कार्ड = 02 कॉपी
2. पासपोर्ट साईज रंगीन फोटो = 02
3. दंसवी का सर्टिफिकेट Original (जन्मतिथी सत्यापन हेतु)
4. Category Certificate
5. आई.डी प्रूफ व उसकी कॉपी
शारिरिक दक्षता परीक्षा के दौरान आयु एवं शारिरिक मानदंड निम्नलिखित प्रकार से रहेंगे –
आयु-
जनरल – 18 से 26 वर्ष
OBC – 18 से 28 वर्ष
SC/ST – 18 से 28 वर्ष
होमगार्ड – 18 से 29
इसके अतिरिक्त ग्राउंड परीक्षा के मानदंड निम्नलिखित रहेंगे –
सभी अभ्यार्थियों के लिए शारिरिक दक्षता परीक्षा के दौरान मोबाईल फोन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध रहेगा। हिमाचल प्रदेश पुलिस में यह भर्ती पूर्णतः निष्पक्षता के साथ करवाई जा रही है। यदि कोई व्यक्ति किसी अभ्यार्थी को पैसे देकर या कोई अन्य प्रलोभन देकर पुलिस में भर्ती करवाने की बात करता है तो उसकी शिकायत नजदीकी पुलिस थाना अथवा पुलिस कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 82194-77707/01975-226048 पर कर सकते हैं।