अमृतसरः जिला पुलिस ने 1.60 लाख की लूट मामले में ASI गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार खुद को सीआईए स्टाफ बताकर रिश्वत मांगने के मामले एएसआई को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान 55 वर्षीय गुरजीत सिंह न्यू प्रताप नगर, अल्फा मॉल के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि मिली शिकायत के अनुसार 1 फरवरी की शाम 5 बजे एक व्यक्ति के घर में 5 लोग घुस गए थे। इस दौरान आरोपी ने खुद को सीआईए कर्मी बताया और घर की तलाशी का बहाना बनाया। तालाशी लेकर जाने के बाद पीड़ित ने जब सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो पता चला कि उसकी अलमारी से 1.60 लाख रुपए गायब थे।
पीड़ित ने आरोपियों में पूर्व इंस्पेक्टर सुरिंदर मोहन और एएसआई गुरजीत सिंह की पहचान की और मामले की शिकायत दी। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर और डीसीपी आलम विजय सिंह के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 6 फरवरी को गुरजीत सिंह को अल्फा मॉल के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ पहले से ही विजिलेंस थाने में भ्रष्टाचार का मामला दर्ज है। जांच में सामने आया कि आरोपियों ने पीड़ित से एक लाख रुपए की मांग की थी और जाते समय उसकी जेब से 5 हजार रुपए भी छीन लिए थे। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। मामला मोहकमपुरा थाने में दर्ज किया गया है। कोर्ट में पेश कर दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।
आरोपी के खिलाफ पहले ही पुलिस स्टेशन विजिलेंस, अमृतसर में भ्रष्टाचार अधिनियम संख्या 17/2024 अपराध के तहत मामला दर्ज किया। जांच के दौरान 7 फरवरी 2025 को वादी ने बताया कि जिस दिन आरोपी उसके घर आए थे, इंस्पेक्टर सुरिंदर मोहन(सेवानिवृत) और एलआर/एएसआई गुरजीत सिंह ने 01 लाख रुपए की मांग की थी और जाते समय उन्होंने उसकी जेब से जबरन 5 हजार रुपए निकाल लिए थे। जिस पर प्रकरण धारा 308(2) बीएनएस, 7 पीसी के तहत कार्य सम्पन्न हुआ। आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है तथा उसके शेष साथियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दल छापेमारी कर रहे हैं।प्रकरण संख्या 10 6 फरवरी 2025 अपराध 305, 333, 319(2),61(2) बी.एन.एस. और 7 पीसी. अधिनियम के तहत मामला पुलिस स्टेशन मोहकमपुरा, अमृतसर में पंजीकृत किया गया।