![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
लुधियानाः रायकोट लुधियाना भटिंडा मुख्य मार्ग पर गौं हत्या की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार गांव दूधाहुर की नहर के पुल की पटरी पर मृतक गौ माता, बछड़ों के कटे हुए सिर, मुंह, टांग उनकी खल आदि अंग मिलने से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही गौं भक्तों में भारी रोष पाया जा रहा है। जिसके बाद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस और हिंदू दल को दी।
गौशाला प्रबंधक रायकोट के सदस्य और पुलिस घटना स्तर पर पहुंची। थाना सदर के डीएसपी हरजिंदर सिंह, थाना सदर के प्रभारी कुलविंदर सिंह महल कला के डीएसपी सुबैग सिंह थाना महल कला के प्रभारी जगजीत सिंह ने घटनास्थल का दौरा किया। उन्होंने कहा कि जिस भी क्षेत्र में यह जगह आती है उस थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा। मौके पर पहुंचे भगवान श्री कृष्ण गौशाला कमेटी के प्रधान प्रवीण अग्रवाल, राजकुमार राजू, प्रबंधक राजन सभ्रवाल, मनोज जैन सुभाष कुमार, जय कनौजिया ने बताया कि उनको गांव निहालूवाल के पूर्व सरपंच सुखविंदर सिंह ने फोन पर इस सारी घटना की जानकारी दी।
बता दें कि 7 मार्च 2024 को भी इसी नहर के किनारे 15 से 20 गोधन का इसी तरह बेरहमी से कत्ल किया गया था। इसके संबंध में थाना महलकला में मामला दर्ज किया गया था। लेकिन उसके संबंध में अभी तक कोई भी गिरफ्तारी नहीं हुई है। गौशाला प्रबंधनको पुलिस की धीमी कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा अगर पुलिस ने समय रहते आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की होती तो इस तरह की दोबारा घटना ना होती।
उन्होंने कहा कि अगर पुलिस ने आरोपियों का गिरफ्तार नहीं किया तो महल कला और रायकोट में बाजार बंद कर बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा। इस अवसर पर गांव के सरपंच अमृतपाल के अलावा कई गांव निवासी भी उपस्थित थे। यह मामला एसएसपी बरनाला के ध्यान में भी महल कला पुलिस की ओर से लाया गया है उन्होंने भी गौशाला प्रबंधनको आरोपियों को जल्द पकड़कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।