![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
ऊना/सुशील पंडित: गत दिनों राय मैहतपुर के युवाओं के साथ जिला के युवा भाजपा नेता अरुण कौशल द्वारा राय मैहतपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म की ऊंचाई व लंबाई बढ़ाने के लिए माँग पत्र सौंपा गया था, जिसमें युवाओं द्वारा कहा गया था कि इस स्टेशन पर प्रतिदिन तीन पैसेंजर ट्रेनों का ठहराव होता है परन्तु स्टेशन की स्थिति बहुत दयनीय है।इस के साथ-साथ राय मैहतपुर फाटक की जगह रेलवे अंडर ब्रिज के निर्माण की मांग भी रखी गई थी।इस पर गुरुवार को अरूण कौशल को पोर्टल पर रेलवे मंडल अंबाला के अधिकारियों द्वारा आए उत्तर में कहा गया कि प्लेटफार्म की ऊंचाई को बढ़ाने को लेकर संबंधित विभाग को निर्देश जारी कर दिये गए हैं। इस मौक़े पर अरूण कौशल ने मैहतपुर के युवाओं का आभार जताया है जिन्होंने गत दिनों जिला उपायुक्त के समक्ष क्षेत्र की मांग रखी थी।