लुधियानाः जिले के पक्खोवाल रोड पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो चालक ने एक युवक समेत तीन-चार मोटरसाइकिलों को रौंद दिया। मिली जानकारी के अनुसार नजदीक ही पैलेसी की पहली पार्किंग में गाड़ी को एक युवक चला रहा था। जिसका कहना था कि उससे गाड़ी पर नियंत्रण नहीं रखा गया और अचानक यह हादसा हो गया। इस घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और तीन-चार मोटरसाइकिलें भी इस हादसे की चपेट में आ गए।
वहीं, जब पत्रकार कवरेज के लिए घटना स्थल पर पहुंचे तो पहले पार्किंग स्थल के युवकों द्वारा पत्रकारों के साथ भी बदसलूकी की गई। हंगामे की घटना कैमरे में कैद हो गई। वहीं, दूसरी ओर घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि पार्किंग वाले काफी तेज गाड़ी चलाते हैं। लोगों का कहना है कि युवक के खिलाफ बनती कार्रवाई की जाए। इस घटना में जिन लोगों की मोटरसाइकिलें क्षतिग्रस्त हो गई उनका कहना था कि अगर एक मिनट की भी देरी हो जाती तो बड़ा हादसा हो सकता है। लोगों ने कहा कि गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी कि हादसे में 3 से 4 मोटरसाइकिलें क्षतिग्रस्त हो गई।