सीवरेज का काम बंद करने का किया ऐलान
जालंधर, ENS: किशनपुरा के नजदीक विकासपुरी में सीवरेज की समस्या को लेकर नगर निगम का जेई टीम के साथ मौके पर पहुंचा। इस दौरान इलाका निवासियों द्वारा जेई पर हमला किया गया। इस घटना में जेई सुनील गंभीर रूप से घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार नगर निगम की गाड़ी पीछे करने को लेकर इलाके के बाप-बेटे के साथ विवाद हो गया। इस दौरान दोनों में विवाद इतना बढ़ गया कि युवकों द्वारा जेई पर हमला कर दिया गया।
मामले की जानकारी देते हुए जेई ने कहा कि 74 नंबर वार्ड में वह टीम के साथ काम करवा रहा था। इस दौरान बाप-बेटे ने उस पर, ड्राइवर और अन्य कर्मी पर हमला कर दिया। घटना के दौरान मौके पर दातर, कड़ा सहित अन्य सामान बरामद किया गया। मौके पर राजेश ठाकुर पहुंचे और मामले को शांत करवाया गया। पीड़ित ने कहा कि ड्राइवर को गाड़ी पीछे करने को लेकर विवाद हुआ। इस दौरान बाप-बेटे ने गाड़ी की हवा निकालने की धमकी देते हुए हाथापाई। पीड़ित ने कहा कि दोनों के खिलाफ बनती कार्रवाई की जाए, नहीं तो इलाके में कोई भी कर्मी काम नहीं करेंगा।
पार्षद राजेश ठाकुर ने कहा कि वह इलाके में सीवरेज की समस्या को लेकर जेई के साथ काम करवा रहे थे। इस दौरान जेई पर बाप-बेटे ने कड़े से हमला कर दिया। पार्षद ने कहा कि वह बाल किशन बाली के साथ किसी काम के सिलसिले से गए तो पीछे से जेई पर हमला कर दिया गया। पार्षद ने कहा कि वह नगर निगम के कर्मियों के साथ खड़े है और इस मामले में बनती कार्रवाई करवाई जाएगी।
वहीं नगर निगम कर्मी पर हाथ उठाने को लेकर कर्मियों ने कहा कि यह घटना निंदनीय है। कर्मी ने कहा कि घटना को लेकर जालंधर में सीवरेज के काम को बंद करने का ऐलान किया गया है। इस मामले को लेकर जालंधर की यूनियन के साथ बात की जाएगी और अगली रणनीति तय की जाएगी।