बीकानेरः जिले के नापासर थाना क्षेत्र में एक कार को सड़क पर आग लगने का मामला सामने आया है। कार में आग का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कार सड़क किनारे जल रही है। नापासर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जली कार को हटाया और रास्ता फिर से शुरू करवाया।
सड़क पर खड़ी कार बनी आग का गोला, देखते ही देखते हुई राख
more info ; https://t.co/QSXCePMKJe#CarFire #ViralVideo #RoadAccident pic.twitter.com/a3yXhuqtOZ
— Encounter India (@Encounter_India) February 5, 2025
जानकारी देते हुए थानाधिकारी लक्ष्मण माकड़ ने बताया कि कार बीकानेर के किसी व्यक्ति की है, लेकिन अभी उसका नाम स्पष्ट नहीं हुआ है। कार में एलपीजी या सीएनजी लगी हुई है, जिसके कारण शॉर्ट सर्किट हुआ है और कार को आग लग गई। ड्राइवर ने जैसे ही आग का पता चला तो वह कार से बाहर निकल आया।
बीच रास्ते में कार को आग से बचाने के लिए तुरंत कोई साधन नहीं मिला, ऐसे में कार जलती रही। उसके आगे और पीछे का पूरा हिस्सा जल गया है। अब कार में सिर्फ लोहे का सामान ही बचा है। सीट सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया है।