अमृतसरः अमेरिका में नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता संभालने के साथ ही अवैध तरीके से घुसे भारतीयों में से 205 आज भारत पहुंच रहे हैं। अमेरिकी सेना का विमान C-17 अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड होगा। वहीं यात्रियों की सूची सामने आई है, Jalandhar 4, Amritsar 5, Gurdaspur 1, Taran Taran 1, Kapurthala 6, Hoshiarpur 2, Ludhiana 2, SBS Nagar 2, Patiala 4, Sangrur 1, SAS Nagar 1 और Fatehgarh Sahib 1 सहित कुल 30 पंजाबी यात्री शामिल है।
वहीं इस मामले में पुलिस अधिकारी संजीव कुमार ने कहा कि यात्रियों के डिपोर्ट को लेकर उनकी टीम के साथ नाकेबंदी की गई है। उन्होंने कहा कि यात्रियों के आने के बाद किसी भी यात्री को बाहर जाने की इजाजत नहीं होगी। पुलिस अधिकारी ने कहा कि यात्री अमेरिका से अमृतसर एयरपोर्ट पहुंच रहे है। इस संबंध में इन सभी भारतीयों को जिला प्रशासन द्वारा डिटेन किया जाएगा। एयरपोर्ट पर उनके दस्तावेजों की जांच के बाद सभी को उनके घर भेज दिया जाएगा।
जिसको लेकर आज इमिग्रेशन विभाग, खुफिया एजेंसियों, एयरपोर्ट प्रबंधन समेत अन्य की व्यवस्थाओं को लेकर बैठक भी हुई है। वहीं भारत सरकार की गाड़ियां भी एयरपोर्ट पर पहुंच गई है। मिली जानकारी के अनुसार अमेरिका से लौट रहे यात्रियों को लेकर हाई लेवल मीटिंग रखी गई है, जिसके बाद अगली रणनीति तय की जाएगी।