मुजफ्फरपुरः कांटी थाना क्षेत्र में 2 मंजिलें मकान में आग लगने से मामा-भांजी जिंदा जल गए। जिनकी मौत हो गई। मृतक की पहचान मिथिलेश (35) और इनकी भांजी शालू कुमार (17) के रूप में हुई है। इसके अलावा मृतक मिथिलेश की पत्नी भी झुलसी है।
घटनास्थल पर मौजूद लोगों से ने बताया कि मकान में 4 लोग थे। आग की लपटें इतनी ज्यादा थी कि बुझाने में डेढ़ घंटे लग गए। जैसे-तैसे करके घर में से मृतक की पत्नी और 7 साल के बेटे को पड़ोसी ने निकला। मौके पर पहले दमकल की छोटी गाड़ी पहुंची, उसके बाद दो बड़ी गाड़ी भी आई। जिसके बाद आग पर काबू पाया गया। आग कैसे लगी इसकी पूरी जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि आग से पेट्रोल की बदबू आ रही थी, जांच चल रही है। घटना की जांच के लिए आसपास के लोगों से बातचीत की जा रही है। प्रशासन और अग्निशमन टीम के साथ मौके पर पूर्व मंत्री अजीत कुमार भी पहुंचे।
वहीं, फायर ब्रिगेड व पुलिस की जांच में सामने आया कि कमरे में भारी मात्रा में पेट्रोल स्टोर किया गया था। जिस तरह से आग फैली है, उससे अनुमान लगाया जा रहा है कि कमरे में 15 से 20 लीटर तक पेट्रोल हो सकता है।