जालंधरः थाना बस्ती बावा खेल के अधीन आती मधुबन कालोनी में 4 युवक अंधेरे में नशा कर रहे थे। जिन्हें इलाका निवासियों ने पकड़ लिया। लोगों ने उन्हें समझाने की कोशिश की तो वह उलझने लग पड़े। जिसके बाद लोगों ने उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया। युवकों ने मन में रंजिश रखी और कुछ समय बाद वहां आकर दो लोगों पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। हमले में जख्मी सुरिंदर सिंह को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में दाखिल करवाया गया।
Jalandhar News: नशा करने से रोका तो रंजिश में हथियारों से किया हमला, युवक जख्मी
more info : https://t.co/mlPLp8e962#Jalandhar #News pic.twitter.com/MEPxR1ipgP
— Encounter India (@Encounter_India) February 5, 2025
थाना बस्ती बावा खेल की पुलिस जांच में जुट गई। जख्मी सुरिंदर सिंह ने बताया कि 4 लोग गली में नशा कर रहे थे, जिसे उसने पड़ोसी प्रदीप के साथ पकड़ा था। वह रात को गली में सैर कर रहे थे तो युवक अपने 10-12 साथियों के साथ आया दातर से हमला कर दिया। हमले में उनकी दोनों बाजू, मुंह और शरीर के कई हिस्सों पर चोटें आई है। थाना बस्ती बावा खेल के जांच अधिकारी एएसआई सुरजीत ने घायलों के बयानों पर साजन, बग्गा, सरगुन, चीकू, सुमित, जन्नत सहित अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।