फ़िरोज़पुर: भारतीय जनता पार्टी मजदूर सेल के पंजाब अध्यक्ष अंग्रेज सिंह वडवाल को धमकी मिली है। अंग्रेज सिंह को लॉरेंस गैंग का गुर्गा बताकरकरोड़ करोड़ो की फिरौती मांगी गई है। फिरौती न देने पर उन्हें जान से मार दिया जाएगा। फ़ोन आने के बाद फौजी अंग्रेज सिंह बरवाल ने खुद को घर में बंद कर लिया और कहा कि उनकी जान को खतरा है।
इस संबंध में परिजनों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से अंग्रेज सिंह को फोन व मैसेज के जरिए पांच करोड़ रुपये की फिरौती मांगी जा रही है। जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस को दे दी है। जिसमे सभी रिकॉर्डिंग और व्हाट्सएप चैट की डिटेल मौजूद हैं।
इस मामले मे डीएसपी करण शर्मा ने कहा कि उन्हें एक शिकायत मिली है जिसमें फौजी अंग्रेज सिंह ने दावा किया है कि उसे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का गुर्गा बताकर 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई है। मामले की जांच की जा रही है। जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।