नई दिल्लीः लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने पिछले 10 वर्षों में दिल्ली के लोगों को धोखा देने और निराश करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आप नेता अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा लोकसभा चुनाव के समय कहती थी कि अगर उसे 400 से ज्यादा सीटें मिलेंगी तो वह संविधान बदल देगी, लेकिन जनता ने उन्हें ऐसा नहीं करने दिया। कांग्रेस संविधान को कभी बदलने नहीं देगी। संविधान देश के हर वर्ग की रक्षा करता है।
वहीं, दूसरी तरफ अरविंद केजरीवाल हैं, जो नई तरह की राजनीति और भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए सत्ता में आए थे, लेकिन सबसे बड़ा घोटाला कर बैठे। वैगन आर कार से आकर बिजली के खंभे पर चढ़ने वाले केजरीवाल अब करोड़ों के शीशमहल में पहुंच गए हैं। साथ ही उन्होंने यमुना के पानी से भरी बोतल दिखाते हुए आप सरकार पर जमकर हमला बोला। इस दौरान उन्होंने केजरीवाल को यमुना का पानी पीने का खुला चैलेंज दिया है। रविवार को बल्लीमारान विधानसभा क्षेत्र के हौजकाजी चौक पर जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि लंबे समय से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत संविधान को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं।
आरएसएस प्रमुख ने कहा कि देश को आजादी 15 अगस्त 1947 को नहीं मिली, बल्कि तब मिली जब मोदी प्रधानमंत्री बने। उनका ‘यह बयान स्पष्ट रूप से दिखाता है कि आरएसएस प्रमुख संविधान में विश्वास नहीं करते हैं और इसे खत्म करना चाहते हैं।’ ‘मोदी ने नोटबंदी और जीएसटी के माध्यम से छोटे व्यवसायों को नष्ट कर दिया।’ मोदी की हर योजना का उद्देश्य अरबपतियों की मदद करना है, जबकि देश के युवाओं को नौकरियां नहीं मिल रही हैं और आवश्यक वस्तुओं की कीमतें बढ़ रही हैं।