
जबलपुरः 20वीं सदी में स्कूलों और कॉलेजों में काफी चर्चा में रहने वाली रैगिंग के मामले अभी भी पूरी तरह से खत्म नहीं हुए हैं। रैगिंग से कई विद्यार्थियों द्वारा आत्महत्या करने के मामलों के चलते सरकार ने इस और सख्ती से काम किया था जिसके चलते रैगिंग स्कूलों और कॉलेजों में लगभग खत्म हो गई थी, परन्तु अभी भी इस बीमारी ने कई जगह पर अपने पैर टिकाए हुए हैं। ताजा मामला जबलपुर के एक निजी स्कूल से सामने आया है। कैंट थाना क्षेत्र के भारत माता चौक के पास स्थित स्कूल में सीनियर छात्रों ने न सिर्फ जूनियर छात्र के कपड़े उतरवाए, बल्कि उसके साथ जमकर मारपीट भी की।
इस घटना के कुछ फोटो अब सोशल मीडिया पर भी सामने आ रहे हैं। हालांकि इन फोटोज की अभी पुष्टि नहीं हुई है। फोटो में स्कूल के बाहर सीनियर छात्रों द्वारा रैगिंग करने के फोटो सामने आने के बाद पुलिस ने मामले में संज्ञान लिया है। हालांकि अभी तक परिजनों द्वारा कैंट थाने में किसी प्रकार की शिकायत भी नहीं की गई है।
सोशल मीडिया पर सामने आई फोटो में दिख रहा है कि स्कूल के गेट के पास सीनियर छात्रों ने पहले तो जूनियर छात्र के जबरन कपड़े उतरवाए। फिर उसके पेट पर मुक्के भी मारे। पीड़ित छात्र सीनियर छात्रों के हाथ जोड़ता रहा, लेकिन किसी को उस पर दया नहीं आई। वह गिड़गिड़ाता रहा और स्कूल गेट के पास छात्रों का गुट उसके साथ मारपीट करता रहा। जूनियर छात्र की मदद के लिए कोई नहीं आया। काफी देर तक चली मारपीट के बाद सड़क से गुजरते लोगों ने बीचबचाव किया।
छात्र के कपड़े फाड़ने के बाद कुछ स्थानीय जागरूक लोगों ने उसकी मदद की और उसे पहनने के लिए कपड़े दिए, जैसे-तैसे छात्र अपने घर गया। इधर सोशल मीडिया में फोटो सामने आने के बाद कैंट थाना प्रभारी पुष्पेंद्र पटले का कहना है कि, भारत माता चौक के पास स्थित स्कूल में रैगिंग या फिर फोटो वायरल होने की शिकायत अभी तक थाने नहीं आई है, फिर भी स्कूल वालों से पूछताछ की जा रही है, कि आखिर छात्र कौन हैं और किस बात को लेकर सीनियर छात्रों ने उसके साथ मारपीट करते हुए रैगिंग की थी।