लुधियानाः जिले में आज हिंदू संगठनों और मंदिर कमेटी की ओर से धरना लगाया गया। इस दौरान हिंदू संगठनों ने लुधियाना फिरोजपुर रोड को जाम कर दिया। प्रदर्शन कर रहे संगठनों के नेताओं का आरोप है कि पुलिस ने शीतला माता मंदिर में करीब 40 किलो चांदी चुराने और मंदिर को अपवित्र करने वाले दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है।
वह कई बार इस मामले को लेकर पुलिस प्रशासन से मिल चुके हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है, जिसके चलते उन्हें प्रदर्शन करने पर मजबूर होना पड़ा, जिसके चलते आज उन्होंने धरना प्रदर्शन करके आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने धरना उठाने का काम शुरू कर दिया है। इस घटना के दौरान पुलिस और नेताओं में तीखी नोकझोक हो गई।
महिला ने कहा कि मंदिर में चोरी होने की घटना को लेकर एक माह का समय बीत गया है, लेकिन प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिसके चलते आज हिंदू नेताओं में रोष पाया जा रहा है। पुलिस के साथ हुई बहसबाजी के बाद कुछ नेताओं ने सर्किट हाउस में जाने का फैसला लिया, लेकिन कुछ नेताओं ने सर्किट हाउस में जाने से मना कर दिया। पुलिस अधिकारी ने कहाकि मंदिर सभी लोगों का है, ऐसे में इस घटना को लेकर बैठकर मसले को हल किया जाएगा। नेताओं की बात सुनकर पुलिस अधिकारी ने कहाकि वह मामले की जांच कर रहे है और वह जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेंगे।
उन्होंने बताया कि जब से मंदिर में घटना हुई है उसके बाद 10 दिन थाना प्रभारी थाने में नहीं पहुंचा, वह घटना की जांच में लगा हुआ है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि वह खुद मामले की गहराई से जांच कर रहे है। इस दौरान मंदिर कमेटी और शिवसेना जत्थेबंदियों में तीखी नोकझोक के बाद पुलिस ने मामला गंभीर होता देख कुछ लोगों को डिटेन कर लिया। बताया जा रहा है कि शिवसेना द्वारा धरना को समाप्त करने के लिए कहा गया, लेकिन मंदिर कमेटी ने धरने को खत्म नहीं करने का कहा गया। इस दौरान पुलिस द्वारा धक्का मुक्की भी हुई। जिसके बाद मौके पर माहौल तनावपूर्ण बन गया।