बठिंडाः गणतंत्र दिवस को लेकर पूरे देश में जश्न का माहौल है, जहां स्कूलों और कॉलजों के विद्यार्थी 26 जनवरी को लेकर तैयारियां कर रहे हैं। वहीं पुलिस भी लोगों को सुरक्षित माहौल प्रधान करने के चलते पूरी मुस्तैद दिख रही है। इसी के चलते बठिंडा पुलिस ने जिले के रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया।
एसपी सिटी नरिंद्र सिंह ने बताया कि गणतंत्र दिवस के मद्देनजर आज हमने बठिंडा रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया ताकि कोई भी शरारती तत्व किसी तरह की शरारत न कर सके और बठिंडा में कानून व्यवस्था बनी रहे। उन्होंने कहा कि लोगों से अपील की गई है कि अगर कोई भी संदिग्ध व्यक्ति नजर आए तो पुलिस को उसकी सूचना दें, उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सूचना देने वाले का नाम भी गुप्त रखा जाएगा।
चेकिंग के दौरान उन्होंने रेलवे स्टेशन के पार्किंग स्थल और टिकट ऑफिस तथा अन्य सार्वजनिक स्थानों की चेकिंग की, ताकि 26 जनवरी को बठिंडा में लोग बेफिक्र होकर त्यौहार मना सकें। उन्होंने बताया कि चेकिंग के दौरान जीआरपी पुलिस, बम निरोधक दस्ता तथा सिटी पुलिस मौजूद थी जिन्होंने सार्वजिनक स्थानों की चेकिंग के साथ लोगों का सामान भी चेक किया और संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी की।