CM के गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में हुआ बदलाव
मोहालीः देश भर में गणतंत्र दिवस को लेकर तैयारियां चल रही है। वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार सीएम पर आतंकी हमले का सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट मिला है, जिसके बाद सीएम मान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बताया जा रहा है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान से ही पंजाब पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को लगातार सीएम मान पर आतंकी हमले के इनपुट मिल रहे हैं।
पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने आतंकी हमले के अलर्ट की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस ने सुरक्षा एजेंसियों से इनपुट साझा किए हैं। सीएम की सुरक्षा में भी बढ़ोतरी की गई है। वहीं, गणतंत्र दिवस पर उनके प्रशासनिक कार्यक्रम में भी फेरबदल किया गया है। सीएम मान पहले 26 जनवरी को फरीदकोट में ध्वजारोहण करने वाले थे। इस ध्वजारोहण कार्यक्रम को रद्द कर बीते रोज तक कार्यक्रम को पटियाला में तबदील करने की रूपरेखा खींची गई थी, लेकिन सीएम की सुरक्षा को देखते हुए दूसरी बार कार्यक्रम में परिवर्तन करते हुए मोहाली में ध्वजारोहण कार्यक्रम तय किया गया है। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर पंजाब में हाई अलर्ट जारी किया गया है।
पंजाब डीजीपी गौरव यादव ने प्रदेश के सभी पुलिस कमिश्नरेट, थानों और चौकियाें के अलावा खासकर बॉर्डर एरिया व अंतर राज्यीय सीमाओं को जोड़ने वाले मोर्च पर पुलिस को अलर्ट किया है। प्रदेश में बीते नवंबर और दिसंबर में पुलिस थानों पर हुए ग्रेनेड हमले और लगातार आतंकी संगठनों की ओर से बड़ी वारदात को अंजाम दिए जाने को लेकर मिल रहे इनपुट को देखते हुए हाई अलर्ट जारी किया है। यही कारण है कि खुद पंजाब डीजीपी गौरव यादव जालंधर, अमृतसर, फिरोजपुर, बठिंडा, पटियाला व अन्य जिलों में ग्राउंड लेवल पर जाकर अधिकारियों के साथ न केवल बैठक कर रहे हैं, बल्कि प्रदेश के लॉ एंड ऑर्डर और सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर कड़े बंदोबस्त किए जाने को लेकर भी लगातार रिव्यू किया जा रहा है।
दिल्ली पुलिस ने गृह मंत्रालय व भारतीय निर्वाचन आयोग के निर्देश पर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में तैनात 22 पंजाब पुलिस के स्पेशल कमांडो को हटा दिया है। दिल्ली पुलिस की ओर से पूर्व सीएम केजरीवाल को जेड प्लस सिक्योरिटी दी गई है। इसके तहत 63 जवान तैनात हैं। इसके अलावा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के लगभग 15 वर्दीधारी कर्मी हैं। केजरीवाल की सुरक्षा में तैनात पंजाब पुलिस के जवानों को हटाए जाने पर पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि सीएम भगवंत मान और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा को खतरे को लेकर पंजाब पुलिस को लगातार इनपुट मिल रहे हैं। सुरक्षा में खतरे को देखते हुए ही केजरीवाल की सुरक्षा में पंजाब पुलिस के जवान तैनात किए गए थे। डीजीपी ने कहा कि पंजाब पुलिस की टीम लगातार सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मॉनीटरिंग कर रही है, यहां तक की खालिस्तान समर्थक आतंकी संगठनों की हर मूवमेंट पर भी नजर रखी जा रही है।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदेश में हाई अलर्ट को देखते हुए विशेष सुरक्षा व्यवस्था में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) के 5 हजार जवानों को तैनात किया गया है। प्रदेश के बॉर्डर एरिया से लेकर हर जिला में एजीटीएफ की स्पेशल टीम सुरक्षा व्यवस्था का मुआयना करेगी। प्रदेश के रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, मल्टी प्लेक्स, टूरिस्ट प्लेस, धार्मिक स्थलों से लेकर हर पब्लिक प्लेस पर डीजीपी ने हर जिला पुलिस की विशेष चेकिंग की ड्यूटी लगाई है। खुद डीजीपी रोजाना आधार पर जिलों से पुलिस की गतिविधियों की मॉनीटरिंग कर रही है। एजीटीएफ के अलावा एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स, विजिलेंस ब्यूरो, इंटरनल सिक्योरिटी, स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल के अलावा अन्य एजेंसी भी सुरक्षा में तैनात की गई है।