जालंधर, ENS: गणतंत्र दिवस के मद्देनजर गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में होने वाले जिला स्तरीय प्रोग्राम की तैयारी की रिहर्सल की गई। इसमें मुख्य मेहमान के तौर पर डीसी हिमांशु अग्रवाल शामिल हुए। वहीं मीडिया से बात करते हुए डीसी हिमांशु ने कहा कि 24 जनवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल के लिए गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में हम आए हुए है। इस दौरान बच्चों ने काफी अच्छी तैयारियां की हुई है।
26 जनवरी को झंडा फहराने की रस्म कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा की अगुवाई में अदा की जाएगी। जहां 26 जनवरी को सुबह पहले बच्चों का कल्चर प्रोग्राम पहले शुरू करवाया जाएगा। उन्होने कहा कि पूरा विश्वास है कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस का प्रोग्राम करवाया जाएगा। इस दौरान स्कूल के बच्चों ने राष्ट्रीय गान पेश किया।
उन्होंने बताया कि इस गणतंत्र दिवस के अवसर पर जहां स्कूलों के बच्चें द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया जायेगा, वहीं स्टूडेंट्स द्वारा विशेष झांकियां भी निकाली जायेंगी। पंजाब पुलिस, बीएसएफ, केंद्रीय सुरक्षा बलों एवं एनसीसी द्वारा मार्च पास्ट भी किया जायेगा। स्कूलों के बच्चों द्वारा पीटी शो एवं विभिन्न टुकड़ियों द्वारा मार्च पास्ट भी होगा। जिसके लिए एक सांस्कृतिक कमेटी का गठन किया गया है। जो गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय समागम से पूर्व रिहर्सलों को यकीनी बनाएगी।