![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
मोहालीः दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, मूसेवाला का नया गाना ‘लॉक’ आज रिलीज हो गया है। सिद्धू मूसेवाला का वर्ष 2025 का पहला गाना है। इससे पहले मूसेवाला की मौत के बाद उनके 8 गाने रिलीज हो चुके हैं, वहीं ‘लॉक’ गाने की बात करें तो यह उनका 9वां गाना है। यह गीत द किड कंपनी द्वारा निर्मित है।
जिन्होंने सिद्धू मूसेवाला के लिए पहले भी कई गाने प्रोड्यूस किए हैं, जबकि वीडियो नवकरण बराड़ ने बनाया है। इस गाने को रिलीज होने के 10 मिनट के अंदर ही 3 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और महज 10 मिनट में इसे 2 लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं। इस गीत के रिलीज से पहले ही एक सप्ताह से भी कम समय में इसके टीजर को 1.5 मिलियन व्यू मिल चुके थे। सिद्धू मूसेवाला के नए गाने में उनके पिता बलकौर सिंह भी हैं। सिद्धू मूसेवाला की छवि उनके पिता बलकौर सिंह में दिख रही है।
गाने ‘लॉक’ को प्रसिद्ध म्यूजिक प्रोडक्शन कंपनी द किड ने प्रोड्यूस किया है। द किड कंपनी पहले भी सिद्धू मूसेवाला के कई हिट गानों का निर्माण कर चुकी है। इस गाने के वीडियो का निर्देशन नवकरण बराड़ ने किया है। दोनों के आधिकारिक पेज पर इस गाने का पोस्टर साझा किया गया है। गाने के पोस्टर को शेयर करते हुए द किड ने लिखा, “चारों तरफ देखो, हम लीडर हैं। हम जो भी करेंगे, वह हम तय करेंगे, और बाकी लोग हमारी राह का अनुसरण करने की कोशिश करेंगे।”