लुधियानाः विधायक गुरप्रीत सिंह गोगी की अंतिम अरदास आज गुरुद्वारा श्री गुरू सिंह सभा माडल टाउन एक्सटेंशन में रखी गई। जिसमें कई राजनीतिक लोग पहुंचे। जिन्होंने उनकी आत्मिक शांति के लिए रखी अंति अरदास में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
भोग में विशेष रूप से आम आदमी पार्टी के समस्त विधायक और प्रदेश प्रधान अमन अरोड़ा मौजूद भी मौजूद रहे। इसी के साथ विपक्ष सहित अन्य राजनीतिक पार्टियों के नेतागण भी पहुंचे। जानकारी अनुसार गुरप्रीत सिंह गोगी का 11 जनवरी को निधन हो गया था। परिवार के मुताबिक गोगी पिस्टल साफ कर रहे थे कि अचानक गोली चल गई।